Civil services – How to become an IAS officer (DM District magistrate) in india after 12th 2022

इस पोस्ट का टॉपिक है IAS OFFICER कैसे बने,

  1. क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
  2. कितनी परसेंटेज की जरूरत है
  3. कब फॉर्म भर सकते हैं
  4. एग्जाम के कितने स्टेज होते हैं
  5. कितनी बार एग्जाम दे सकते हैं
  6. कट ऑफ क्या है
  7. इसके लिए क्या पढ़ाई की जाती है

यह सब जानकारी हम आपको इस पोस्ट के जरिए बताएंगे।

How to become an IAS, IPS, IFS officer Civil service

Civil service: फॉर्म भरने से लेकर Interview तक का सारा प्रोसेस जानिए।

अगर कोई बोले कि IAS का एग्जाम देना है तो यह गलत है दरअसल यह CIVIL SERVICE एग्जामिनेशन है।

इसमें IAS, IFS, IPS सहित कुल 24 तरह की सर्विस के लिए सिलेक्शन होता है इस एग्जाम को UPSC कंडक्ट कराता है मतलब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एक कांस्टीट्यूशनल बॉडी है सवाल यह है कि जितने भी IAS और IPS बनते हैं उन्हें जॉब किस चीज की मिलती है किस विभाग में काम करते हैं तो जितने भी DM कमिश्नर डिप्टी कमिश्नर डिपार्टमेंट के हेड होते हैं वे सभी IAS होते हैं

Age Limitation

Age को लेकर students में काफी कन्फ्यूजन रहता है तो देखिए

  1. General के लिए 21 से 32 ईयर
  2. OBC के लिए 21 से 35 ईयर
  3. SC/ST के लिए 21 से 37 ईयर Age limitation है।

जो जम्मू एंड कश्मीर से है तो इसमें

जनरल के लिए मैक्सिमम 37 है Physical चैलेंज पर्सन के लिए 42 इयर्स और जो डिसेबल्ड है जिससे ब्लाइंड deaf है तो जनरल में 37 ओबीसी 38 और एसएसटी में 40 ईयर तक मैक्सिमम एज लिमिट है आपको पता होना चाहिए कि फॉर्म भरने के लिए आपके पास कितना टाइम है

IAS ki Qualification Ky hogi

अगला सवाल Qualification क्या होगी सबसे best part इस एग्जाम का qualification है। इसके लिए किसी कॉलेज यूनिवर्सिटी का टॉपर होने की जरूरत नहीं है किसी आईआईटी या आईएम से पढ़ने की भी जरूरत नहीं है सीधी बातें है कि अगर आप ग्रेजुएट है तो Civil services एग्जाम दे सकते हैं चाहे b.a. किया हो या मेडिकल इंजीनियरिंग इस से कोई मतलब नहीं है कोई परसेंटेज की भी रिक्वायरमेंट नहीं है आप जस्ट पास हो किसी भी डिग्री कोर्स में ग्रेजुएट हो किसी भी सब्जेक्ट से चाहे वह BA हो बीएससी हो बीटेक हो कोई भी सब्जेक्ट हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप आसानी से UPSC का EXam दे सकते हैं इस चीज को दिमाग से निकाल कर चलिए की टॉपर ही क्वालीफाई कर सकता है। और जो स्टूडेंट फाइनल ईयर में है वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं एक और बात की कैंडिडेट सिटीजन ऑफ इंडिया होना चाहिए IAS और IPS के लिए सिटीजन ऑफ इंडिया जरूरी है। अदर के लिए सर्विस जैसे IFS, IRS आदि में नेपाल भूटान पाकिस्तान के शामिल हो सकते हैं

UPSC ka exam kitni bar de sakte hai

अब बात आती है कितनी बार एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। तो GENERAL के लिए 6 TURN होते हैं OBC के लिए 9 अटेम्प्ट और SC/ST के लिए NO LIMIT और जम्मू एंड कश्मीर में भी सेम ऐसे ही होता है।

अब एक और बात याद रखिए जिसको लेकर स्टूडेंट में काफी कंफ्यूजन रहता है याद रखें कि फॉर्म भरने से अटेम्प्ट अकाउंट नहीं होता है जवाब  प्रीलिम्स एग्जामिनेशन में शामिल होंगे तभी अटेम्प्ट काउंट होगा CIVIL SERVICE एग्जाम में सिलेक्शन होने का चांस 0.21% रहता है पिछली बार (Note: यह 2016 की सामग्री है) पिछली बार 2016 मे 1137000 youth ने फॉर्म डाला था लेकिन प्रीलिम्स देने गए 500000 इसमें क्वालीफाई 15445 ने किया इंटरव्यू के लिए 2955 उम्मीदवार हैं जबकि चयनित हुए 1099 यहां यह आंकड़ा बहुत कम है लेकिन अगर आप SSC या IBPS का डाटा देखेंगे तो तकरीबन इतने ही चांसेस रहते हैं सिलेक्शन के आपको सिर्फ सोचना है कि एक सीट आपके लिए है।अगर ज्यादा सोचेंगे तो माइंड में बर्डेन ही बढ़ेगा

Course pattern

अब बात करते हैं कोर्स पैटर्न का preliminary examination दूसरा Mains एग्जाम और थर्ड है interview प्रीलिम्स एग्जाम में 2 पेपर होते हैं पहला जनरल स्टडीज और दूसरा सीसैट का होता है दोनों दो 2 घंटे के पेपर होते हैं दोनों में 200 200 मार्क्स होते हैं लेकिन questions दोनों में डिफरेंट होते हैं एक में 100 questions और दूसरे में 80 questions होते हैं इसमें आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में से किसी में भी एग्जाम दे सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है किस लैंग्वेज में एग्जाम देना चाहते हैं

Civil Service Syllabus

अब बात करते हैं syllabus की first पेपर में जनरल स्टडीज के सारे एरिया कवर होते हैं हिस्ट्री करंट अफेयर्स इंडियन एंड वर्ल्ड ज्योग्राफी जनरल साइंस गवर्नेंस इत्यादि जबकि सेकेंड पेपर यानी सीसैट में SSC बैंकिंग एग्जाम टाइप के Questions होते हैं जिससे कंप्लेन शिफ्ट लॉजिकल रीजनिंग बेसिक नूमेरिकी होते हैं सवाल है कि दोनों पेपर में डिफरेंस क्या है तो दूसरा वाला सिर्फ क्वालीफाइंग है आपको 200 में से कम से कम 66 नंबर लाने ही होंगे जबकि पहला वाला पेपर मेरिट बनाती है और इसी आधार पर आप दूसरे स्टेज यानी mains exam तक पहुंच पाते हैं एक बात और ऐसा बिल्कुल नहीं है यह hard subject है हाई लेवल का आएगा पहली बात की एग्जाम में मल्टीपल चॉइस questions होते हैं दूसरी बार इसमें 10th, 11th, 12th का ही पूछा जाता है इसका मेन पार्ट करंट अफेयर्स होता है आपको Day/Today लाइफ से questions होंगे। इसके लिए 11th, 12th की बुक और मार्केट बहुत सारी बहुत आती है जनरल एप्टीट्यूड और करंट अफेयर्स के रिकॉर्डिंग आप ज्यादा से ज्यादा न्यूज़पेपर पढ़िए ऐसा नहीं है कि महीने के एंड में कोई मैगजीन ले ली और पढ़ लिया नहीं इससे नहीं होगा

Civil service Cut-off kitna banta hai

First Exam

अब सवाल है कि सिविल सर्विस एग्जाम के first stage को पार करने के लिए कितना cut-off बनता है पिछले पेपर में

  1. GENERAL का कट ऑफ 116 था।
  2. OBC का कट ऑफ 110 था।
  3.  SC का कट ऑफ 99 था।
  4.  ST का कट ऑफ 96 था।

इसमें सेकंड पेपर का मार्क्स नहीं जुड़ा है

Mains Exam

अब बात करते हैं Mains exam इस सेकंड स्टेज में आपका फ्यूचर डिसाइड होगा क्योंकि इसी के मार्क्स अकाउंट होते हैं एक बात और कि प्रीलिम्स के मार्क्स काउंट नहीं होते हैं

यह केवल सेकंड स्टेज तक जाने की प्रक्रिया है mains एग्जाम में टोटल 09 पेपर देने हैं इसका टोटल मार्क्स 1750 रहेगा इसमें आपको 9 में से 7 सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करना है क्योंकि जो मेरिट बनाई जाती है वह 7 सब्जेक्ट से आती है इसके अलावा क्वालीफाइंग पेपर होते हैं इसके मार्क्स अकाउंट नहीं होते हैं लेकिन आपको 33 परसेंट नंबर लाने ही पड़ता है इसमें एक पेपर इंग्लिश का होता है जबकि दूसरा लैंग्वेज का होता है मतलब दोनों ही लैंग्वेज के होते हैं सवाल है कि आखिर Mains Exam के पेपर का सब्जेक्ट क्या है तो सबसे पहले बात करते हैं जनरल निबंध की इसमें निबंध आता है किसी भी सब्जेक्ट पर पॉलिटिक्स सोसाइटी टेक्नोलॉजी आदि एग्जाम में दो-दो निबंध लिखने को मिलते हैं मतलब 125-125 मार्क्स के

जनरल स्टडीज का- इसमें इंडियन हिस्ट्री कल्चर वर्ल्ड ज्योग्राफी सोसाइटी कवर होता है थर्ड पेपर में कंस्टीटूशन गवर्नेंस पॉलिटिक्स सोशल जस्टिस आर इंटरनेशनल रिलेशन आता है फोर्थ पेपर में टेक्नोलॉजी इकोनामिक डेवलपमेंट बायोडायवर्सिटी मतलब इकोलॉजी इंवॉल्वमेंट सिक्योरिटी डिजास्टर मैनेजमेंट से सवाल आते हैं।

Ethics integrity  aptitude

Ethics integrity  aptitude सामान्य शब्दों में कहूं तो आप क्या सोचते हैं आपका क्या विचार है किसी घटना को लेकर आप कैसे व्यक्त करते हैं जैसे खुशी क्या है इसका उत्तर अलग-अलग लोगों के लिए वेरी कर सकता है एक सैनिक के लिए मोर्चे पर जीत उसकी खुशी सकती है एक छात्र के लिए एग्जाम में टॉप करना हैप्पीनेस हो सकती है

अब अगले पेपर की बात करें तो दो ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं इनमें से अपनी मर्जी का सब्जेक्ट चुनना होता है कुल 26 ऑप्शन होते हैं उसके बाद लैंग्वेज का पेपर देना होता है एक इंग्लिश और दूसरा कोई भी आप का लोकल लैंग्वेज हो सकता है लेकिन वही लैंग्वेज जो संविधान में देखने को मिलता है ध्यान दीजिए कि लैंग्वेज के दोनों पेपर केवल क्वालीफाइंग हैं मतलब 33 परसेंट नंबर लाना है लेकिन इसके नंबर Mains में नहीं जुड़ेंगे

Mains Exam me Cut-off kitna hota hai

अब सवाल है कि Mains exam में cut-off कितना होता है पिछली बार टोटल 1750 marks में से General के लिए कटऑफ 787 गया जबकि OBC के लिए 745 SC के लिए 739 ST के लिए 730 यह CUT-OFF देखकर आपको लग रहा होगा कि यह काफी कम है लेकिन हकीकत यह है कि इस एग्जाम में 1-1 नंबर लाना हार्ड है 1-1 नंबर पर RANK बदल जाती है Mains exam को क्लियर करके आप थर्ड स्टेज में पहुंच जाते हैं इसे पर्सनालिटी टेस्ट कहते हैं और आम भाषा में से interview कहा जाता है सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स यहीं पर रिजेक्ट हो जाते हैं जिन लोगों ने interview दिए हैं उनका कहना है कि लैक आफ कॉन्फिडेंस वे आफ टॉकिंग पर मामला गड़बड़ हो जाता है civil service exam के लिए पिछली बार कितना कटऑफ रहा तो ओ General के लिए 988 obc के लिए और SC के लिए 937और ST की बात करें तो 920 cut-off गया। 2025 मार्क्स में से निकल कर आए हैं जो मेंस और इंटरव्यू के मार्क्स है

Kitne selection hua

अब सवाल आता है कुल कितने सिलेक्शन हुए मतलब पिछले ईयर में 2016 में टोटल 1099 सिलेक्शन हुए इसमें 500 GENERAL 347 OBC और 163 SC और ST में 89 अब देखिए कौन सी कैटेगरी में कितनी सिलेक्शन हुआ कितने लोग IAS बने अगर आप अंडर हंड्रेड RANK में है तो चांसेस रहते हैं कि आप IAS बन जाए ज्यादा RANK है। तो IFS, IPS, IRS सहित 24 सर्विस में से कोई एक मिलेगी फॉर्म भरते समय आपको चॉइस भी भरनी होती है कि कौन-कौन सी सर्विस आप पसंद करते हैं तीनों सर्विस यानी IAS, IFS, IPS को ऑल इंडिया सर्विस कहा जाता है बाकी सर्विस सेंट्रल सर्विस में आती है

Civil service me Salary kitni hoti hai – IAS, IPS, IFS ect

How to become an IAS officer
दोस्तों यहां पर Question रहेगा कि इतनी सारी मेहनत कर वाली तो सैलरी क्या होगी। इनकी सैलरी के होती है रैंक वाइज और जॉब के अनुसार जैसे-
  1. DM का पे स्केल 50000 से डेढ़ लाख
  2. मंत्री के सचिव या विभाग के प्रमुख सचिव को 100000 से 200000
  3. चीफ सेक्रेटरी को 200000
  4. और कैबिनेट सचिव को 250000 मिलता है

अब मुद्दे की बात पर आते हैं की तैयारी के लिए strategy क्या बनाई जाए मेरा मानना है कि आप सबसे पहले सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी collect करो पूरा सिलेबस पढ़ो टॉपर्स की बातें सुनो लेकिन उसी को फॉलो करके आगे नहीं बढ़ना है सबकी सुनो और अपने मन की strategy तैयार करो क्योंकि हो सकता है कि जो subject टॉपर का है वह आपके मनपसंद ना हो और हां civil service की तैयारी सिर्फ इसलिए मत कीजिए कि किसी ने आपको सलाह दी है यह आवाज आपके मन से आनी चाहिए तभी आप दिल और दिमाग से CIVIL SERVICE – IAS, IPS, IFS Etc एग्जाम पास कर पाएंगे।

Note:

हमारा उद्देश्य है आपको एक बेहतर सलाह देना आपको एक बेहतर जानकारी देना आप अपना कोई भी बिजनेस या कैरियर से संबंधित कोई भी कोर्स या जॉब अपने आत्मविश्वास पर करें पर करें। धन्यवाद। आपका दिन शुभ हो। आपके सभी काम सफल हो। 

 

Leave a Comment