NDA full form: एनडीए क्या होता है, एनडीए की फुल फॉर्म क्या होती हैं,

NDA full form, Nda party full form, full form of nda, nda ka full form, nda full form in politics, nda full form in hindi, what is the full form of nda

हम आज बात करने वाले है NDA FULL FORM के बारे में एनडीए की फुल फॉर्म क्या होती है, और साथ ही साथ बात करने वाले है आखिर एनडीए क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको दी जा रही है कृप्या सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े, आइए जानते है एनडीए के बारे में सबसे पहले बात कर लेते है NDA ka full form क्या होती है, इसके बारे।

  • Nda full form

NDA- National defence academy 

  • NDA full form in hindi

NDA- राष्ट्रीय रक्षा अकैडमी।


NDA full form, Nda party full form, full form of nda, nda ka full form,

Nda क्या होता है। (NDA ka full form)

Nda की पॉपुलर सेवाएं थल सेना, नौसेना जहां पर nda का अपनी सेवाएं थलसेना, नौसेना और वायु सेना में जाने से पहले एग्जाम लिया जाता है जिससे आपको पास करना होगा जिसे हम एनडीए कहते हैं 

अगर आपको भारत की सेवा के लिए थल सेना, वायु सेना नौसेना में जाना है तो इन सभी सेवाओं में जाने के लिए आपको हर साल 2 बार एनडीए के एग्जाम्स देने होते हैं जिनको UPSC कराती है लेकिन इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ शर्तें होती हैं यानी कि एक योग्यता का क्राइटेरिया होता है आइए जानते हैं एनडीए एग्जाम में बैठने के लिए क्या योग्यता चाहिए

  1. Indian army के लिए 12th पास होना चाहिए किसी भी सब्जेक्ट से
  2. इंडियन एयरफोर्स और नेवी में भर्ती होने के लिए ट्वेल्थ पास फिजिक्स और मैथ से होना चाहिए
  3. फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए
  4. आपकी उम्र 16.5 से 19 साल होनी चाहिए आप एज लिमिट के लिए यूपीएससी की वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं
  5. आपकी हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए 

एनडीए एग्जाम क्लियर कैसे करें। (Nda exam clear)

एनडीए एग्जाम क्लियर करने के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं और वही टाइम टेबल रोजना फॉलो करें सभी सब्जेक्ट के लिए बराबर टाइम टेबल रखें और उसी हिसाब से पढ़ाई करें और कमजोर सब्जेक्ट पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें 

आप एनडीए एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स को सिलेक्ट कर सकते हैं आप इसके लिए इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं आप अपने मैथ सब्जेक्ट को भी स्ट्रांग बनाएं आप nda एग्जाम के पुराने साल के क्वेश्चन solve करें और साथ ही साथ सैंपल पेपर सॉल्व करें ताकि आपका एग्जाम का आईडिया हो जाए किस तरह का एग्जाम एनडीए का होता है

एनडीए जॉइन कैसे करें ( how to join nda)

Nda ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले 12वीं पास करें साइंस सब्जेक्ट से ध्यान रहे जैसे ही आप 10th पास कर लेते हैं उसके बाद 11वीं साइंस सब्जेक्ट में मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट को सिलेक्ट करें 

अगर आपको फौज में भर्ती होना है उसके लिए आप 12वीं किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं लेकिन अगर आपको नेवी एयर फोर्स जॉइन करना है इसके लिए आपको 12वीं में फिजिक्स और मैथ सब्जेक्ट से पूरा करना होगा ।

एनडीए एग्जाम दे और क्लियर करें 

जैसे ही आप 12वीं पास कर लेते हैं या फिर अगर आप 12वीं के फाइनल एग्जाम देने से पहले डीएनडी एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं एग्जाम हर साल यूपीएससी कंडक्ट कराती है जो कि साल में दो बार होते हैं जो कि अप्रैल और सितंबर में होता है और इसके फॉर्म हर साल जून और दिसंबर में निकलते हैं तो आप फॉर्म को यूपीएससी की वेबसाइट पर जाकर online भर सकते हैं

SSB इंटरव्यू क्लियर करें (clear SSB interview)

NDA का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपके एसएसबी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे कि फिजिकल टेस्ट, एफडी टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि जैसे कहीं टेस्ट होते हैं इन सभी को आपको क्लियर करना होता है

NDA की ट्रेनिंग। (NDA training)

सभी एग्जाम क्लियर करने के बाद अब आपको पोस्ट के हिसाब से जो भी आपने पोस्ट सिलेक्ट किया है उसी के लिए ट्रेनिंग पर भेजा जाता है आपको यह ट्रेनिंग भी पास करना होता है तभी आप NDA में किसी पोस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं तो इस तरह आप एनडीए में इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स ज्वाइन कर सकते हैंं 

निस्कर्स:

आज अपने क्या शिखा, आज हमने आपको एनडीए की फुल फॉर्म (NDA FULL FORM) के बारे में जानकारी दी है, और साथ ही साथ आपको बताया है की एनडीए क्या होता है, एनडीए का एग्जाम कैसे क्लियर करे, और NDA ka full form क्या होता है इस सबकी जानकारी आपको दी गई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसको आगे जरूर शेयर करे,

यह भी पढ़े:

Leave a Comment