Neet full form: नीट क्या है और नीट की फुल फॉर्म क्या होती है

Neet full form, full form of neet, neet full form in english, neet full form in hindi, neet exam full form, neet ka full form, what is the full form of neet

हम आज बात करने वाले है Neet full form के बारे में नीट की full form क्या होती है, और साथ ही साथ बात करने वाले है आखिर नीट क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको दी जा रही है कृप्या सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े, आइए जानते है नीट के बारे में सबसे पहले बात कर लेते है NEET ka full form क्या होती है, इसके बारे।

  • Neet full form.

NEET- National eligibility entrance test

  • Neet full form in hindi

NEET- राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा।

Neet full form, full form of neet, neet full form in english, neet full form in hindi, neet exam full form, neet ka full form, what is the full form of neet

Points cover:

  1. नीट क्या होता है
  2. क्या क्वालिफिकेशन चाहिए
  3. उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए
  4. एग्जाम फॉर्म कब निकलता है
  5. एग्जाम की कितनी फीस होती है
  6. एग्जाम पैटर्न क्या होता है
  7. एग्जाम का सिलेबस क्या होता है
  8. किस भाषा में एग्जाम दे सकते हैं
  9. नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें
  10. नेट एग्जाम क्या होता है 

डॉक्टर बनने के लिए अब सभी को नीट एग्जाम देना होता है नीट एग्जाम राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसे एंटी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आयोजित किया जाता है एग्जाम को पास करने के बाद ही स्टूडेंट को डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस मतलब मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी बीडीएस बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी और आयुष आयुर्वेद जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है 

परीक्षा के बाद ड्राफ्ट अंको की मेरिट लिस्ट जारी की जाती है काउंसलिंग में कॉलेज का अलर्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर ही किया जाता है एग्जाम राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश भर में आयोजित की जाती है 

क्या क्वालिफिकेशन चाहिए। (qualification)

नीट एग्जाम में बैठने के लिए आपको ट्वेल्थ में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना कंपलसरी है मतलब कहने का अर्थ है कि स्टूडेंट का ट्वेल्थ में बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 50% अंको से पास होना चाहिए और ध्यान रहे आर्ट और कॉमर्स साइड वाले इस एग्जाम में नहीं बैठ सकते 

इसके लिए उम्र सीमा कितनी है (Age limit)

दोस्तों नीट एग्जाम वो स्टूडेंट दे सकते हैं जिनकी आयु 17 साल से लेकर 25 साल की आयु के बीच के स्टूडेंट ही इस एग्जाम में बैठ सकते हैं आप 25 वर्ष की उम्र तक जितनी बार चाहे इस एग्जाम में बैठ सकते हैं यह एज आपको कम लग रहा होगा लेकिन यहां आपको 8 साल का समय मिल रहा है

एग्जाम फॉर्म कब निकलता है। (Exam form month)

साल में एक बार आयोजित की जाती है हो सकता है कि कुछ समय के बाद एग्जाम साल में दो बार आयोजित हो फिलहाल साल में एक बार ही होता है 

एग्जाम की फीस कितनी होती है (Exam fees)

Fee कितनी होती है एक्जाम फी को तीन कैटेगरी में डिवाइड की गई है जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को 15 सो रुपए लगते हैं वहीं जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी को 14 सो रुपए लगते हैं

और sc-st पीडब्ल्यूडी ट्रांसजेंडर को ₹800 फीस लगती है तो दोस्तों एग्जाम फीस के बारे में आपका सारा डाउट क्लियर हो गया होगा

Exam pattern or syllabus 

SYLLABUS की बात करें तो इसमें तीन सब्जेक्ट से सवाल पूछे जाते हैं जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी हैं सभी क्वेश्चन मल्टी चॉइस क्वेश्चन रहते हैं आपको चार ऑप्शन दिए जाएंगे जिनमें से एक ऑप्शन सही होगा

फिजिक्स से 45 क्वेश्चन होते हैं 180 नंबर के

केमिस्ट्री से भी 45 क्वेश्चन होते हैं 180 नंबर के 

बायोलॉजी में 90 क्वेश्चन होते हैं 360 नंबर के 

यहां गौर करने वाली बात यह है कि सभी क्वेश्चन 4 – 4 नंबर के होते हैं और इसमें आपको 180 मिनट का टाइम मिलता है जो लगभग 3 घंटे का समय होता है

किस भाषा में एग्जाम दे सकते हैं। (Exam language)

दोस्तों नीट एग्जाम 11 भाषाओं में होती है आप नेट का फॉर्म अप्लाई कर रहे होंगे तभी आपको 11 भाषाओं का ऑप्शन दिया जाता है उसमें से आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होता है वह 11 भाषा कौन-कौन सी है जानिए

  1. English 
  2. Hindi
  3. Assamese
  4. Bengali
  5. Gujarati 
  6. Kannada 
  7. Marathi
  8. Odia 
  9. Tamil 
  10. Telugu
  11. Urdu

नीट एग्जाम की तैयारी कैसे करें (Exam preparation)

इस एग्जाम की तैयारी के लिए आपको सब से पहले कृपया रहना होगा आपको सबसे पहले सफेद पर फोकस करना चाहिए ऐसे फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के अंतर्गत बॉटनी और जूलॉजी पर ध्यान दीजिए इसके लिए आपको टाइम टेबल बनाना होगा नीट की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन करने की जरूरत लगती है ज्वाइन कीजिए साथ ही साथ आप यूट्यूब से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं

यह भी पढ़े।

Leave a Comment