फ्री फायर बैन क्यों हुआ? | Free fire ban in india | अब खेलो free fire Max game

फ्री फायर बैन क्यों हुआ, फ्री फायर का दूसरा वर्जन फ्री फायर मैक्स अभी तक इंडिया के अंदर बैन क्यों नहीं हुआ।

Free fire ban in India, free fire max ban in India, free fire game, free fire max game

Free fire game ban, Free fire Max game

 Free fire ban in india: फ्री फायर के बैन होने के बाद भी जो Free fire max version है वह अभी भी भारत के अंदर खेला जा रहा है यह game आपको Google play store पर मिल जाएगा यह वहां पर उपलब्ध है जिसको कोई भी प्लेयर download करके आसानी से खेल सकता है हालांकि इसको एक ही developor ने बनाया था तब भी यह game ban क्यों नहीं हुआ आइए इस बारे में जानते हैं

Free fire ban in India

जो Free fire game था उसको इंडिया के अंदर ban कर दिया गया है इसको google play store से और apple play store से भी हटा दिया गया है और वहीं दूसरी ओर Free fire max अभी भी प्ले स्टोर में मौजूद है प्लेयर्स इसको डाउनलोड करके खेल सकते हैं इस हालात में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि Free fire ban हो गया लेकिन free fire max क्यों बैन नहीं हुआ क्योंकि दोनों गेम एक ही डेवलपर ने बनाए थे फिर भी फ्री फायर मैक्स बैन क्यों नहीं हुआ।

Free fire के साथ-साथ और भी 53 ऐसे ऐप हैं जो भारत के अंदर ban कर दिए गए हैं जो ऐप ban किए गए हैं उनमें से बहुत सारे apps ऐसे थे जो पहले ban किए हुए एप्स के डुप्लीकेट थे।

Ban किए गए मुख्य ऐप जैसे कि Free fire, viva video editor, beauty camera selfie, beauty camera sweet selfie hd, tencent drive, isoland 2 ashes of time जैसे आपके साथ और भी बहुत सारे ऐप है जो india के अंदर ban हो चुके हैं।

एक report मुताबिक जल्द ही जो it मंत्रालय है वह इसको लेकर अधिकारिक बयान भी जारी कर सकता है आइए अब यह जानते हैं कि अगर free fire max ban क्यों नही हुआ है  free fire के साथ free fire max क्यों ban नहीं हुआ।

Free fire ban क्यों हुआ।

Free fire game क्यों बैन हुआ है इसको लेकर न तो किसी डेवलपर की तरफ से और न किसी सरकार की तरफ से कोई बयान आया है जबकि रिपोर्ट में कहा गया है कि इन apps की वजह से देश की सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा था इसलिए यह एप बंद किए गए हैं अगर free fire की बात करें तो इससे जुड़े बहुत सारे विवाद भी इसके ban होने की एक वजह है अगर अभी की घटनाओं पर नजर डालें तो इस बात को बल मिलता है

सितंबर 2020 में PUBG MOBILE BAN किया गया था उसके बाद free fire की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और जो players थे वह फ्री फायर गेम को पब जी मोबाइल की तरह ही देखने लगे थे और free fire game की downloading इतनी बढ़ गई थी कि यह play store पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स में एक था जय जैसे इस गेम की लोकप्रियता बढ़ती गई वैसे-वैसे इससे जुड़े विवाद भी सामने आते गए

Free fire game से जुड़े विवाद।

एक एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज जिनका नाम नरेश कुमार लाका था जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था कि free fire game को ban किया जाए यह अगस्त 2021 में लिखा गया था 

इस पत्र के अंदर उन्होंने लिखा था कि जब PUBG game ban हो गया है तो free fire game ban होना चाहिए उन्होंने इस बैटल रॉयल गेम को बैन करने मांग की थी क्योंकि इससे युवाओं पर और बच्चों पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा था कि बच्चे इस गेम की वजह से घंटो तक अपना समय खराब करते हैं और मोबाइल में लगे रहते हैं जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई पर और सामान्य जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है

अगस्त 2021 में मध्य प्रदेश के रहने वाले एक बच्चे ने free fire game खेलने के चक्कर में 40 हजार रूपए तक गंवा दिए थे यह मामला जब सामने आए तो वहां की राज्य सरकार ने इस गेम को बैन करने की मांग की थी। जब प्रदेश का छतरपुर जिला है वहां पर फ्री फायर गेम डेवलपर garena के खिलाफ भी IPS के सेक्शन 305 के तहत FIR दर्ज कराई गई थी

और उसके अलावा जो किशोर थे वह जो नवयुवक थे उनको इस गेम की लत लगने लग गई थी कि वो अपने सामान्य जीवन पर ध्यान नहीं दे रहे थे और इससे जुड़ी कुछ अन्य घटनाएं भी सामने आई थी इसी वजह से GAME को BAN करने की मांग की गई थी।

Free fire max game क्यों बैन नहीं हुआ।

आप जानते हैं कि free fire max आखिर ban क्यों नहीं हुआ garena free fire max थोड़े दिन पहले ही लॉन्च किया गया था यह गेम free fire का अपग्रेड version था उसके तौर पर आया था इन दोनों के interface में और इनके season में कोई ज्यादा बड़ा अंतर नहीं था जो सबसे बड़ा फर्क है वह सिर्फ इनकी graphic setting में है

Free fire game के मुकाबले जो free fire Max game है उसमें graphic setting काफी बेहतर मिलती है और फिर भी free fire game के सामने फ्री फायर का जो मैक्स गेम है उसकी लोकप्रियता ना के बराबर है 

और जो यूजर्स हैं उनकी लोकप्रियता भी free fire game के साथ है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है Google Play Store के अंदर जो free fire game था वह 100 करोड से भी ज्यादा बाहर डाउनलोड किया जा चुका था और जब कि free fire Max game केवल 10 करोड से कुछ ज्यादा बार ही डाउनलोड किया गया है

Free fire प्लेयर्स free fire max में कर सकते हैं स्विच।

जो free fire standard version खेलने वाले प्लेयर थे वो free fire max में बड़ी आसानी से स्विच कर सकते हैं इसके लिए जो free fire players थे वो freelink के इस्तेमाल करके अपने standard version वाली game ID के जरिए free fire Max के अंदर ट्रांसफर कर सकते हैं जब free fire Max game लांच हुआ था उस समय डेवलपर ने प्लेयर्स के स्टेटस को ट्रांसफर करने का ऑप्शन दिया था ऐसे में जो free fire players होते हैं वह अभी के समय में free fire Max खेल रहे हैं।

निष्कर्ष।

उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी free fire ban in India (Free fire Max) से संतुष्टि प्राप्त हुई होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताय आपको यह जानकरी कैसी लगी।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment