वैलेंटाइन डे क्या है और क्यों मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे की कहानी क्या है | What is Valentine Day story 2023

Valentine Day special, valentine Day date story

वैलेंटाइन डे की कहानी। वैलेंटाइन डे क्यों और कब मनाया जाता है

(valentine Day date, story in Hindi)

दुनिया का हर एक रिश्ता प्यार से बना हुआ होता है अगर दुनिया के अंदर या ना हो तो जमाई जिंदगी में खुशी है नहीं हो सकती कैसे देखा जाए तो प्यार का इजहार कभी भी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता प्यार एक ऐसा एहसास है

जो बिना बोले ही बयां हो जाता है प्यार एक ऐसा समुंद्र है जिसमें अगर सुनामी भी आ जाए तो प्यार का बाल भी बांका नहीं कर सकती प्यार एक ऐसा है सांस है जिसको शब्दों में फिर होना बहुत मुश्किल है यह सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

जब हम इसी प्यार के अहसास को एक त्योहार के रूप में मनाते हैं तो उस दिन को वैलेंटाइन डे कहा जाता है वैसे तो प्यार का कोई दिन नहीं होता हर दिन आप प्यार का दिन बना सकते हैं लेकिन प्यार करने वालों ने वैलेंटाइन डे को प्यार का मुख्य के दिन माना है जब सब कुछ प्यार का एहसास ही होता है

तो इस दिन यानी कि वैलेंटाइन डे को टाइम देना बहुत जरूरी होता है और देखा जाए तो आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वक्त जाने कहीं खो गया है वक्त एक ऐसा उड़ता परिंदा है अगर जो हाथ से निकल जाए तो वापस कभी नहीं आता बस हमारी जिंदगी के अंदर वक्त मारी अच्छी यादों में ही कैद हो पाता है

जब हम होली, क्रिसमस, राखी, दिवाली जैसे त्योहार को मनाते हैं उन सभी त्योहारों से अपनों के बीच प्यार का रिश्ता और भी गहरा हो जाता है ऐसे प्यार करने के लिए प्यार का कोई टाइम या दिन तो नहीं होता लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में प्यार के लिए वक्त दे पाना बहुत मुश्किल हो गया है इसीलिए हम वैलेंटाइन डे को प्यार का दिन मानते हैं।

वैलेंटाइन डे कैसे दिन है जब सब अपने प्यार के लिए टाइम निकालते हैं और अपने प्यार का इजहार भी करते हैं आपके कीमती समय में से जिंदगी के सबसे कीमती को और जो आपको रब ने दिए हैं हम उसको मनाते हैं सभी valentine day का इंतजार करते हैं और इसके लिए प्लानिंग करते हैं यह 1 दिन नहीं बल्कि पूरे के पूरे हफ्ते मनाया जाता है वैसे देखा जाए तो हर एक त्यौहार के कोई न कोई कारण और कहानी होती है ऐसे ही प्लेन टाइम डे की भी कारण और कहानी है।

 

वैलेंटाइन डे की कहानी। वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है।

(Valentine day story,Why celebrate Valentine’s Day?)

यह जो वैलेंटाइन डे होता है यह किसी दिन का नाम नहीं होता बल्कि यह नाम एक पादरी (priest) का है जो कि रूम में रहता था उस समय में रूम के अंदर claudius कार राज हुआ करता था जिसकी इच्छा थी वह एक शक्तिशाली राजा बने और जिसके लिए उसको एक बहुत बड़ी सेना की जरूरत थी,

उसने देखा कि उसके रोम के जो लोग हैं उनके बीवी बच्चे हैं उनका परिवार है और वह सेना में नहीं जाना चाहते हैं यह सोचकर फिर उस राजा ने एक नियम बनाया उस नियम के अनुसार उसने भविष्य में होने वाली सभी शादियों पर प्रतिबंध लगा दिया और यह बात किसी को भी अच्छी नहीं लगी

लेकिन राजा के डर के वजह से कोई भी उसको यह बात कह नहीं पाया, ये बात पादरी वैलेंटाइन को भी अच्छी नहीं लगी फिर देखते ही देखते एक दिन एक जोड़ा आया जिसने अपनी शादी करने की इच्छा प्रकट की उनकी इच्छा सुनने के बाद जो पादरी वैलेंटाइन डे था उसने एक कमरे के अंदर उन दोनों की चोरी छुपे शादी करा दी

लेकिन शादी कराने के बाद जो वहां का राजा था उसको इस बात के बारे में पता चल गया फिर उसने पादरी वैलेंटाइन डे को सलाखों के पीछे डाल दिया और उसको मौत की सजा भी सुना दी।

जब पादरी वैलेंटाइन सलाखों के पीछे था तब सभी लोग पादरी वैलेंटाइन डे से मिलने भी आते थे उसको गिफ्ट और गुलाब से माना जाता था बस अभी यह बताना चाहते थे कि वह सभी प्यार में विश्वास करते हैं

लेकिन जिस दिन पादरी वैलेंटाइन को मौत की सजा दी गई वह दिन 14 फरवरी है 269AD था। लेकिन मरने से पहले पादरी ने एक पत्र लिखा था जो कि सभी प्यार करने वालों के लिए था, जिसमें उसने लिखा था कि वैलेंटाइन यानी कि मैं प्यार के लिए कुर्बान हुआ हूं और आशा करता हूं कि आप सभी प्यार को जिंदा रखेंगे और प्यार को जिंदा रखने की गुहार करता रहा।

इसीलिए पादरी वैलेंटाइन की मृत्यु के बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे यानी कि प्यार वाले दिन के रूप में मनाया जाने लगा।

वैलेंटाइन डे एक बहुत अच्छा त्यौहार है और अनोखा त्यौहार है जिसको मनाया भी अनोखे तरीके से ही जाता है।

वैलेंटाइन डे का त्यौहार 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलते हैं।

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है।

When is Valentine’s Day celebrated?

 

  • 7 फरवरी रोज डे (Rose day)
सफ़ेद गुलाब (white rose) White rose says “I Am Sorry”
पीला गुलाब (Yellow rose) Yellow rose says ,”You Are My Best Friend”
गुलाबी गुलाब (Pink rose) Pink rose says “I Like You”
लाल गुलाब (Red rose) Red rose says “I Love You”

 

  • 8 फरवरी प्रपोज डे (propose day)

8 फरवरी प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है जो इंसान जिसको दिल से प्यार करता है वह उसको 8 फरवरी के दिन प्रपोज कर सकता है काफी ज्यादा चांसेस होते हैं कि आपको संतुष्टि जनक रिप्लाई मिलेगा।

 

  • 9 फरवरी चॉकलेट डे (chocolate day)

9 फरवरी चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन सभी अपने प्रेमी प्रेमिका को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।

 

  • 10 फरवरी टेडी बियर डे (Teddy bear day)

10 फरवरी टेडी बेयर डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी बेयर गिफ्ट करते हैं और अपने प्यार का इजहार और गहराई को एक दूसरे के समक्ष रखते हैं।

 

  • 11 फरवरी प्रॉमिस डे (Promise day)

11 फरवरी प्रॉमिस डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से अच्छे और निभाने वाले वादे करते हैं।

 

  • 12 फरवरी किस डे (Kiss day)

12 फरवरी किस डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने साथी को किस करते हैं यानी कि एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम बिताते हैं और प्यार के लम्हे याद करते हैं

 

  • 13 फरवरी हग डे (Hug Day)

13 फरवरी हग डे के रूप में मनाया जाता है इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ देने का वादा करते हैं और एक दूसरे से प्यार जताते हैं।

 

  • 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day)

यह 7 दिनों का आखिरी दिन होता है जिसको वैलेंटाइन डे (valentine day) के रूप में मनाया जाता है जो कि 14 फरवरी को मनाया जाता है 14 फरवरी को सभी प्रेमी प्रेमिका पूरा दिन एक दूसरे के साथ बिताते हैं।

इसी तरह हर साल यह 7 दिन प्रेमी और प्रेमिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं सभी इन 7 दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं जिससे मैं अपने प्रेमी प्रेमिका को अच्छा फील करा सकें और उनसे प्यार का इजहार कर सके और बिताए हुए लमहे याद कर सके और आने वाला कल सुनहरा बना सकें और अपने पार्टनर को प्यार दे सकें।

निष्कर्ष।

तो दोस्तों यदि कुछ वैलेंटाइन डे से संबंधित जानकारी हमने इस पोस्ट के अंदर आपको बताया है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत कब हुई और वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और वैलेंटाइन डे के सातों दिन कौन-कौन से होते हैं और वैलेंटाइन डे के साथ दिनों में क्या-क्या किया जाता है इस साल के बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दे दी है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने फ्रेंड्स के पास जरूर शेयर करें और कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

यह भी पढ़े।

  • Rose Day special:
  • Mother Day special:
  • Today thoughts:
  • Shiv Tandav Stotram:
  • Kabir Das ke dohe:

अन्य।

महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है। 

Leave a Comment