Affiliate marketing क्या है और इसके पैसे कैसे कमाए? | संपूर्ण जानकारी।

Affiliate Marketing क्या है और कैसे काम करता है Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए आपको इस सब को लेकर बहुत सारे डाउट होंगे हम आज आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं आजकल का जो टाइम है वह internet, computer तथा online shopping Marketing का जमाना है

आज के टाइम में online shopping का बहुत ज्यादा Trend चल रहा है और यह धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है और यह बढ़ता ही रहेगा ऐसे में बहुत से लोग online business करने में interest ले रहे हैं तथा e-commerce जैसी website बनाकर और blog बनाकर उससे पैसे कमा रहे हैं

जो लोग बहुत टाइम से online business कर रहे हैं उनको जरूर से Affiliate Marketing के बारे में पता होगा या फिर उन्होंने सुना जरूर होगा बहुत से Bloggers ऐसे हैं जो अपने blog के अंदर Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते हैं और कुछ बोलो बस ऐसे होते हैं जो अपने blog के अंदर Affiliate Marketing का इस्तेमाल नहीं करते और इसके पीछे के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि उनको Affiliate Marketing के बारे में ज्यादा ज्ञान ना हो वह ऐसा सोच कर हिचकीचाहते होंगे कि मुझको इसका ज्ञान नहीं है क्या पता यह मेरे blog के लिए सही होगा या नहीं।

आज इस article के अंदर हमने आपको affiliate marketing क्या होती है इसके बारे में बताया है ऐसे बहुत bloggers है जिसको इसके बारे में जानकारी नहीं है उनको भी मालूम हो जाएगा और जो थोड़ा बहुत Affiliate Marketing के बारे में जानते हैं उनको भी Affiliate Marketing के इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में पता लग जाएगा

इस article को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसमें हमने Affiliate Marketing से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक दी है आइए शुरू करते हैं बिना देरी किए।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है | what is affiliate marketing in Hindi 

Affiliate Marketing क्या है, affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया होता है जिसके जरिए कोई bloggers किसी कंपनी के product को अपनी वेबसाइट पर डाल कर उसका promotion करता है जब वह product sell हो जाता है तो उसके बदले blogger को commission मिलता है। और जो commission मिलता है वह product के ऊपर depend होता है कि वह किस टाइप का product है जैसे की lifestyle एंड fashion तथा और भी बहुत सारी category है। fashion और Lifestyle category पर ज्यादा commission मिलता है और वही election product पर कम Commission मिलता है

आप किसी भी तरह के product को अपनी Website के दोबारा promote करते हैं तो उसके लिए आप की website पर traffic होना बहुत जरूरी है उसके लिए आपको 5000 विजिटर्स प्रतिदिन लाने होंगे अगर आपकी targeted audience है तो कम Traffic में भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं।

इसलिए अगर आप की website पर traffic कम है तो आपको मुनाफा भी कम होगा आपके लिए बेहतर यही होगा जब आप की website पर traffic अच्छा हो तो आपके Visitors ज्यादा आएंगे और आपकी Income भी ज्यादा होगी।

Affiliate marketing कैसे काम करता है

Affiliate Marketing कैसे काम करता है इस सवाल का जवाब उन लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है जो online field के अंदर काम करते हैं अगर वह affiliate start करना चाहते हैं तब उनको यह जानना अति आवश्यक है कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है

अगर कोई product based company होती है या कोई organization होती है और वह अपने product की बिक्री को बढ़ाना चाहती है तो वह इसके लिए अपने product को promote करती है और इसके लिए उनको affiliate program शुरू करना होता है।

जो Affiliate Marketing का business होता है वह commission based हो रहा है जब कोई दूसरा व्यक्ति या कोई bloggers या फिर website Owner उस program को join करता है तब कोई कंपनी या कोई organization उसको उसके blog पर अपने product को promote करने के लिए कुछ link देती है या कोई banner देती है फिर उस व्यक्ति को उस banner को या उस link को अपनी वेबसाइट के अंदर अलग अलग तरह से लगाना होता है

जब उस blogger या website owner की Website पर रोजाना बहुत visitors आते हैं तब यह मुमकिन हो जाता है कि उनके द्वारा शुरू किए गए banner या link पर visitors click करते हैं फिर वह product based company की website पर पहुंच जाते हैं और उस चीज को खरीदते हैं या फिर किसी भी Service के लिए sign up करते हैं तो उसके बदले company या कोई organization जिसका आपने अपनी Website पर ad चलाया है वह उस blogger को commission प्रदान करती है

Affiliate marketing से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें।

इस Affiliate Marketing के अंदर ऐसे बहुत सारे terms होते हैं जिनके बारे में हम सभी को जानना बहुत जरूरी होता है आइए जानते हैं वह किस प्रकार के trems होते हैं

1. Affiliate

Affiliate उनको बोला जाता है जो कोई व्यक्ति किसी के भी affiliate Program को join करता है और उनके प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या website के माध्यम से promote करता है इसमें कोई भी व्यक्ति हो सकता है उसको affiliate का आ जाता है

2. Affiliate marketplace

कुछ ऐसी companies होती हैं जो अलग-अलग category के अंदर affiliate Program को ऑफर करते हैं उनको affiliate marketplace कहा जाता है

3. Affiliate ID

Affiliate ID एक unique ID होती है जो कि आपको sign up करने पर प्राप्त होती है और affiliate Program के द्वारा सभी को एक unique ID दी जाती है जो sales में जानकारियों को जुटाने में मदद करते हैं और इस ID की सहायता से आप अपने affiliate account के अंदर Login कर सकते हैं

4. Affiliate link

Affiliate link उस link को कहा जाता है जो affiliate product के promotion के लिए दिए जाते हैं और इन link पर click करके कोई भी visitors प्रोडक्ट की वेबसाइट पर पहुंचता है और इन links के जरिए उस products को खरीदना है तब affiliate Program चलाने वाले sales को track करते हैं

5. Commission

जब कोई visitors successful Selling कर लेता है तो उसी हिसाब से selling के बदले website Owner या blogger को Commission प्राप्त होता है यह सेल कुछ परसेंट हो सकती है यह पहले से ही निश्चित राशि के रूप में हो सकती है जो कि terms and conditions में पहले से ही बता दी जाती है

6. Link clocking

जो affiliate links होते हैं वे लंबे दिखने में बहुत ज्यादा अजीब लगते हैं और थोड़ा बड़े भी लगते हैं इसलिए आप इन links को लिंक shortner की मदद से छोटा कर सकते हैं जिसको links clicking कहा जाता है

7. Affiliate meneger

बहुत से ऐसे affiliate program होते हैं जो कि blogger को या website owner को सही सुझाव देते हैं ऐसे कुछ व्यक्ति नियुक्त किए जाते हैं जिनको affiliate manager कहा जाता है

8. Payment mode

जो payment पाने का तरीका होता है उसको payment mode कहा जाता है इसका अर्थ होता है कि किस माध्यम से आपको कमीशन दी जाए। अलग-अलग affiliate अलग-अलग mode offer करते हैं जैसे कि paypal, wire transfer, cheque इत्यादि

9. Payment Threshold

Affiliate Marketing के अंदर जो affiliate होता है जिसको हम ब्लॉगर या वेबसाइट का ओनर बोलते हैं उसको affiliates कहा जाता है अगर कोई affiliate कुछ commission प्राप्त करता है minium sale करके। तब sale करने के बाद आप पेमेंट earn करने के लायक बन जाते हो इसको ही पेमेंट threshold बोलते हैं जोकि अलग-अलग प्रोग्राम की पेमेंट threshold amount अलग-अलग प्रकार की होती है

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में Affiliate Marketing से बहुत सारे bloggers जुड़े हुए हैं और इससे में अच्छी income भी generate कर रहे हैं Affiliate Marketing के जरिए blog से पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है अगर आप Affiliate marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Affiliate Program में जाकर Register करना होगा। 

जब आप register कर लेंगे तो उसके बाद जिस कंपनी का आपने Affiliate Marketing join किया है वह कंपनी आपको product का banner ad यह link प्रदान करेगी जिसको आपको अपने blog के अंदर लगाना होगा और जब भी कोई विजिटर्स हमारे blog पर आएगा और उनके द्वारा दिए गए ad पर यह link पर click करेगा और उनका products खरीदेगा तो उसके बदले हम को commission प्राप्त होगा।

यहां पर अब यह भी सवाल उठता है कि आखिर affiliate Program कौन से company offer करती हैं तो इसका जवाब यह है कि internet के अंदर ऐसी बहुत सारी companies मौजूद हैं जो एपलेट program को ऊपर करती हैं उनमें से जो अच्छी और Famous companies है वह कुछ इस प्रकार हैं – Flipkart, Snapdeal, Amazon, godaddy इत्यादि।

इसी तरह से सभी कंपनी affiliate Program को offer करती हैं जिसमें जाकर आप बड़ी आसानी से sign up कर सकते हैं और उसमें register करके आप कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और फिर आप उनका products का चुनाव कर सकते हैं फिर आप उनके एफिलिएट program के Link किया banner ad को अपने blog website पर Ad कर सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं और इन कंपनी के अंदर हमको signup करने का यह register करने का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता यह बिल्कुल फ्री होता है

अगर आप जानना चाहते हैं कौन-कौन सी companies affiliate Program offer करती हैं तो उसके लिए आप google में जाकर सर्च कर सकते हैं आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी

आप google में जाकर किसी कंपनी के साथ जैसे कि मान लीजिए ऐमेज़ॉन है आप Amazon के साथ Affiliate लिखकर google के अंदर search करिए अगर वह कंपनी affiliate Program को offer करती होगी तो आपको उसका link वहां पर मिल जाएगा फिर आप आसानी से उस कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन आप को ध्यान देने योग्य बातें यह जाननी होंगी कि आप उनके terms and conditions जरूर पढ़ें

Affiliate Marketing से पेमेंट कैसे मिलता है

यह अलग-अलग प्रकार के affiliate Program पर निर्भर करती है कि वह अपने ऐसे लेट को Payment देने के लिए कौन से Mode को support करती है वैसे देखा जाए तो सभी Companies ज्यादातर बैंक Transfer तथा paypal का इस्तेमाल करती हैं जो affiliate program होते हैं उनके अंदर कुछ से terms का इस्तेमाल होता है जिसके according जो affiliate होता है उसको commission प्रदान होता है

1. CPM (cost per 1000 impression) यह एक तरह का amount होता है जो कि merchant के द्वारा उनके blog पर उनके page पर लगाया  हुआ product के ad पर 1000 इंप्रेशन आए हैं तब merchant Affiliate उस के according कमीशन प्रदान करता है

2. CPS (Cost per sale) यह amount affiliate को उस टाइम मिलता है जब मालिक के blog के visitors products को खरीदते हैं और जितने ज्यादा लोग product खरीदते हैं उसी के बेस पर सभी खरीदारी पर affiliate को commission प्रदान होता है

3. CPC (Cost per click) affiliate यानी आपके blog पर लगे हुए banner ad या text ad पर कोई visitors click करता है तब उसको commission प्रदान होता है।

क्या हम Affiliate Marketing और google adsense का इस्तेमाल एक साथ कर सकते हैं

इसका साधारण सा जवाब है जी हां बिल्कुल कर सकते हैं और आप Affiliate Marketing से google Adsense के मुकाबले कम समय के अंदर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं Affiliate Marketing – Google Adsense के terms and conditions के बिलकुल खिलाफ नहीं होता क्योंकि यह पूरी तरह से Legal होता है आप अपने blog के अंदर दोनों का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।

हमको जितनी मेहनत Google Adsense का Approval पाने के लिए करनी पड़ती है उसने मेहनत हमको Affiliate Marketing का इस्तेमाल करने में बिल्कुल नहीं लगती इसलिए यह ज्यादातर bloggers होते हैं वह Affiliate Marketing से अच्छा पैसा कमाते हैं और Affiliate Marketing को पसंद करते हैं जितने ज्यादा Product आपके ब्लॉक के द्वारा शेयर किए जाते हैं उतनी ज्यादा आपको इनकम प्राप्त होती है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर related products का कोई ad लगाते हैं तो आपको ज्यादा मुनाफा होता है हमारे कहने का मतलब है कि अगर आपके blog का जो content है वह गैजेट से संबंधित है अगर आप उसी से संबंधित अपने blog पर ad लगाओगे तो आपकी targeted audience उस ad पर क्लिक करेगी और इससे आपका ज्यादा मुनाफा होगा क्योंकि जो Audiance आपके Blog पर आई है और उसको जो चाहिए उसे संबंधित आपके blog पर ऐड लगा हुआ है तो ज्यादा संभावनाएं हो जाती हैं कि वह ad पर जरूर click करेंगे जिससे आपकी income भी ज्यादा होगी।

Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी हैं।

Internet के अंदर वैसे तो बहुत सारी Affiliate Marketing companies मौजूद हैं लेकिन हम आपको कुछ ऐसी popular और अच्छी कंपनी के बारे में बताएंगे जो आपको अधिक commission प्रदान करेगी

अगर आप किसी Affiliate Marketing को join करते हैं तो आपको उस program से संबंधित सभी जानकारियां पहले से हासिल करनी होंगी अगर आप किसी भी company के affiliate program के बारे में जानना चाहते हैं उसके लिए आप Google पर जाकर कंपनी के नाम के साथ Affiliate लिखकर सर्च कर सकते हैं अगर वह company affiliate को offer करती है तो आपके सामने result तो show जाएंगे

Best affiliate marketing sites

  • Snapdeal affiliate
  • Amazon affiliate
  • Commission junction
  • Clickbank
  • ebay

Affiliate Marketing की sites को join कैसे करें।

अगर आप किसी Affiliate Marketing की site को join करना चाहते हैं तो उसके लिए आप को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप बड़ी आसानी से join कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ Step को follow करना होगा जिससे आप बड़ी आसानी से affiliate income शुरू कर सकते हैं

हमने नीचे बताया है कि आप Amazon की affiliate Program को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं सबसे पहले आप उस पेज पर जाएं जिस कंपनी का आपको affiliate Program Join करना है उदहारण के लिए अगर आप amazon का affiliate Program Join करना चाहते हो तो उसके लिए आपको वहां पर एक new account बनाना होगा जहां से आप से कुछ जानकारियां पूछे जाएंगे जैसे कि

  • Name
  • Address
  • Email ID
  • Mobile number
  • PAN Card details
  • Blog/website url (जिस पर आप कंपनी का प्रोडक्ट प्रमोट करोगे)
  • Payment details (जहां पर आप पेमेंट को रिसीव करोगे)

यह सभी जानकारी वहां पर मांगी जाती हैं यह सभी जानकारी अच्छे से भर देने के बाद आप उसमें register कर लोगे फिर कंपनी आपके ब्लॉक को observe करने के बाद आपको confirmation mail send कर देगी Registration करने के बाद जब आप लोग इन करोगे तो आपके सामने एक dashboard खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको product का चुनाव करना होगा फिर उसके affiliate link को copy करना होगा और फिर उसको अपने blog website या फिर किसी social media पर जाकर share करना होगा जहां से लोग उस product को खरीद पाए और फिर आप ऐसे आसानी से पैसा कमा पाओगे।

FAQ – Affiliate marketing

Q. क्या एक ही website के साथ Affiliate Marketing और Ad Network इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां आप बिल्कुल इस्तेमाल कर सकते हैं आप किसी भी ad network को और Affiliate Marketing को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं कई लोगों के लिए जो Affiliate Marketing होती है वह ad network के मुकाबले ज्यादा कमाई का source होती है अगर आप कोई review जैसी वेबसाइट चला रहे हैं तब।

Q. क्या Affiliate Marketing करने के लिए Blog या website का होना जरूरी है?

नहीं यह तो जरूरी नहीं है लेकिन अगर आपके पास blog website है तो यह एक अच्छा जरिया हो सकता है Affiliate Marketing से पैसे कमाने का क्योंकि इसमें आपको विजिटर्स को लाने की जरूरत नहीं होती वह खुद आपके blog पर आते हैं अगर आप सब लोग अच्छा है तब।

Q. क्या सभी Companies और Organization Affiliate Program offer करती हैं?

इसका जवाब देना तो बहुत मुश्किल होगा सभी Companies affiliate Program offer करती है या नहीं लेकिन जो सभी बड़ी कंपनियां हैं वह program offer करती ही हैं अगर आप किसी कंपनी के affiliate Program के बारे में जानना चाहते हैं तो आप Google में जाकर कंपनी के साथ Affiliate को लिखकर सर्च करें तो उसके बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

Q. Affiliate Marketing से जुड़ने के लिए कोई course इत्यादि करना पड़ता है?

जी नहीं बस आपको इससे संबंधित थोड़ी सी जानकारी जुटाने की आवश्यकता होती है जो आपको गूगल पर और YouTube पर बढ़िया साहनी से मिल जाती हैं जहां से आप Affiliate Marketing के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और affiliate marketing शुरू कर सकते हैं।

Q. क्या Affiliate Program join करने के लिए कोई फीस लगती है?

वैसे तो सभी affiliate Program free में join हो जाते हैं अगर कोई कंपनी आपसे affiliate Program join करने के लिए पैसों की Demand करती है तो उस कंपनी को भूल कर भी join ना करें जो कि यह हमेशा free होता है

Q. हम Affiliate Marketing से कितना पैसा कमा सकते हैं।?

यह चीज पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करती है आपके पास कितना traffic है आप कितने visitors को affiliate Program की तरफ आकर्षित कर पाते हैं और आप कितनी sell करते हैं आप जितनी sale करोगे आपकी उतनी ज्यादा income होंगी और उसी हिसाब से आपको commission मिलेगा इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि जो आपके Visitors हैं उनको आपके ऊपर trust होना चाहिए

Q. Affiliate Program में Payment ठीक से ना आने पर क्या करना चाहिए?

यदि आपको payment लेने में कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तब इसके लिए आप एपलेट कंपनी की support team से Contact कर सकते हैं क्योंकि कई बार company पर जो Policy होती है उसके चलते affiliate के payment को रोक दिया जाता है तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आपका payment देर सवेर आप तक पहुंच जाएगा।

Affiliate Program Join करने से पहले इन चीजों का खास ख्याल रखें

अगर आप कोई नया affiliate Program join कर रहे हैं या फिर कोई affiliate network में enroll होना चाहते हैं तब आपको कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आइए जानते हैं

  • उसमें क्या banners available हैं
  • Promotional matter में क्या सुविधाएं उपलब्ध है
  • एफिलिएट control panel है या नहीं
  • Minimum payout कितनी है
  • Payment method क्या क्या है
  • Tex form की जरूरत होती है या नहीं

इन सभी चीजों के बारे में आपको पहले से जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इनसे आप को उनके बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो कि आपको यह decision लेने में मदद करेंगे कि क्या आप particular product को join करने के लिए या उस को प्रमोट करने के लिए तैयार है या नहीं उदाहरण के लिए अगर आप कोई Seasonal product को select करते हैं तो उसकी जो Minimum payout करीब $1000 है तब आपको यह जानना पड़ेगा कि क्या आप उस उस particular seasonal में उस target को achieve कर सकते हैं या नहीं अगर हां तो तब यह आपके लिए ठीक है अगर नहीं तब इसके लिए आपको पहले तैयार होने की जरूरत है।

Bonus Tips – अगर आप किसी बड़े और Famous brand के साथ जोड़ते हैं तो यह आपके लिए एक bid ही added advantage होगी आपके Affiliate Marketing campaign के लिए। 

Join telegram

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए | affiliate marketing in Hindi, how to earn money from affiliate marketing यह जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो अभी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे बस इसी तरह से अपना प्यार और सहयोग बना कर रखें हम इसी तरह की अच्छी-अच्छी पोस्ट और अच्छे-अच्छे जानकारी यहां पर लेकर आते रहते हैं। 

यह भी पढ़े। 

Leave a Comment