गांव का बिजनेस आइडिया | village business ideas in Hindi 2022

गांव का बिजनेस आइडिया | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | नया बिजनेस कौन सा करें | कम लागत का बिजनेस | गांव में रहकर कौनसा बिजनेस करे Village startup ideas| अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें | अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें।

Village Business Ideas in Hindi | Village startup ideas | Business ideas for a small village | Best business in village area in India | Small business ideas for rural areas in India 

गांव का बिजनेस आइडिया | 12 महीने चलने वाला बिजनेस | नया बिजनेस कौन सा करें | कम लागत का बिजनेस | गांव में रहकर कौनसा बिजनेस करे Village startup ideas| अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें | अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें। Village Business Ideas in Hindi | Village startup ideas | Business ideas for a small village | Best business in village area in India | Small business ideas for rural areas in India गांव का बिजनेस आइडिया | village business ideas in Hindi

गांव का बिजनेस आइडिया | village business ideas in Hindi

Village business ideas – भारत देश के अंदर अधिकतम लोग गांव के अंदर रहते हैं भारत देश की कुल आबादी के 68 परसेंट लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं ऐसे में वह लोग रोजगार ना होने के कारण शहर की तरफ भागते हैं और वहां जाकर पैसा कमाने की सोचते हैं लेकिन गांव में ऐसे बहुत लोग होते हैं जो शहर जाकर पैसा नहीं कमा सकते हैं गांव में रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं

अपना खुद का village business ideas in Hindi शुरू करना चाहते हैं और सरकार भी अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए विशेष कोशिश कर रही है और ग्रामीण नागरिकों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं आज हम इस लेख के अंदर आपको बताने वाले हैं कि आप गांव के अंदर रहकर कौन-कौन से व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं वह कौन कौन से बिजनेस है जो आप गांव में रहकर कर सकते हैं।

विलेज बिजनेस आईडियाज | village business ideas in Hindi

ट्रांसपोर्ट गुड्स | transport goods

गांव में जाए तो लोग किसान होते हैं और वह किसानी करके अपना पालन पोषण करते हैं और बहुत से लोग किसानी करके भी अच्छा पैसा कमा लेते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त जमीन होती है अच्छी खेती करने के लिए लेकिन गांव में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास बहुत कम खेती होती है और वह उससे अपना गुजारा नहीं कर पाते कुछ लोग तो अमीर बन जाते हैं और कुछ गरीब ही रह जाते हैं। और गांव के अंदर ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी अच्छी नहीं होती है

जो किसान होता है उसको अपनी सब्जी अनाज और फल को बेचने के लिए शेयर कि वह जाना पड़ता है लेकिन उनको वाहन ना मिलने पर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनको शहर से ही वाहन को बुक करना पड़ता है। आप गांव में रहकर भी ट्रांसपोर्ट गुड्स का बिजनेस शुरू कर सकते हैं बस इसमें आपको वाहन खरीदने के लिए पैसे लगाने की जरूरत होगी

आपको एक ट्रैक्टर और एक ट्रॉली की आवश्यकता पड़ेगी जिससे आप लोगों का सामान ले जाने के लिए उनसे किराया ले सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं आज के टाइम में सरकार देखा जाए तो ट्रैक्टर ट्रॉली खरीदने के लिए सब्सिडी भी प्रदान कर रही है अगर आप यह भी नहीं करना चाहते हैं तो यह बिजनेस भी आपके लिए बहुत अच्छा होगा आप यह बिजनेस गांव में रहकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

मिनी सिनेमा हॉल | Mini cinema hall

आजकल शहरों के अंदर बड़े-बड़े सिनेमा हॉल देखने को मिलते हैं लेकिन गांव के अंदर अभी तक ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है अगर आप कोई mini cinema hall अपने गांव के अंदर खोलोगे तो यह भी नहीं आपके लिए बहुत ही अच्छा चलेगा इसके लिए आपको एक छोटा सा प्रोजेक्ट खरीदना पड़ेगा और एक कंप्यूटर तथा एक फूल की जरूरत पड़ेगी जहां पर 50-60 लोग आराम से बैठ कर फिल्म देख सके आप अपने प्रोजेक्ट के जरिए अपना सिनेमा हॉल चला सकते हैं और लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं इसके बदले उनसे फिल्म देखने के पैसे ले सकते हैं जैसे कि आप ने देखा होगा कि शहरों में मूवी का टिकट लिया जाता है ऐसे ही आप गांव में रहकर मूवी के टिकट ले सकते हैं।

पोल्ट्री फार्म | poultry form

आज के समय में चिकन की और अंडे की मांग हर जगह होती जा रही है आप चाहे तो आप अपने गांव के अंदर भी इस कारोबार को शुरू कर सकते हैं इसकी मांग कभी खत्म नहीं होगी आपका अवनीश हमेशा चलता रहेगा आपको यह भी नहीं करने के लिए छोटी सी जगह की जरूरत पड़ेगी आप अपने आसपास के लोग कल शॉप तथा होटल में बात करके या व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। Click here👉 पोल्ट्री फार्म कैसे खोले सम्पूर्ण जानकारी।

रिचार्ज शॉप | Recharge shop

शहरों के अंदर को बहुत सारी Recharge shop मिल जाते हैं और शहर के लोग तो अपने मोबाइल से ऑनलाइन ही रिचार्ज कर लेते हैं लेकिन गांव के लोग आज भी रिचार्ज करने के लिए बाहर जाते हैं ऐसे में अगर आप अपने गांव के अंदर मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलोगे तो यह बिजनेस भी आपके लिए अच्छा चलेगा और आप मोबाइल रिचार्ज करने के साथ-साथ मोबाइल की छोटी मोटी चीजें भी रख सकते हैं जैसे ईयर फोन, बैटरी, मोबाइल का बैक कवर इत्यादि इससे भी आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा।

डेयरी | dairy farm

गांव के अंदर बहुत अच्छी नस्ल की गाय और भैंस पाई जाती हैं अगर आपके पास है गाय भैंस है तो आप अपने गांव के अंदर एक dairy farm खोल सकते हैं यह बिजनेस भी आपका अच्छा चलेगा और जैसे-जैसे आप का बिज़नेस आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आप अपनी भैंस और गाय की संख्या बढ़ाते रहेंगे उससे आपका बिजनेस और ज्यादा चलेगा।

दर्जी | Tailor shop

अगर आपको सिलाई करना आता है तो आप टेलर यानी कि दर्जी की दुकान खोल सकते हैं आपको tailor shop खोलने के लिए एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी तथा ट्रेलिंग के सामान की जरूरत पड़ेगी आप अपने घर के छोटे से कमरे में इस काम को बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं और यह काम पुरुष के साथ साथ महिलाएं भी कर सकती हैं यह बिजनेस भी बहुत अच्छा है।

हेयर सैलून | hair salon business

अगर आप चाहे तो आप Hair salon business भी खोल सकते हैं जिसको हिंदी में नाई की दुकान बोलते हैं यह एक रोजमर्रा की जरूरत होती है जो हर जगह होनी भी चाहिए और अपने गांव के अंदर एक अच्छा सा हेयर सैलून खोल सकते हैं आपका हेयर सैलून अच्छा और अट्रैक्टिव दिखना चाहिए इससे लोग आपके सलून पर ज्यादा आएंगे और आपका सैलून अच्छा चलेगा और अच्छी कमाई होगी। Click here 👉 हेयर सैलून कैसे खोले।

बीज खाद की दुकान | seed fertilizer shop

गांव में रहकर इस बिजनेस का बहुत फायदा है आप किसानों के लिए अलग-अलग तरह के बीच तथा अलग-अलग तरह की खाद seed fertilizer shop की दुकान खोल सकते हैं किसानों को अक्सर देखा जाता है कोई बीज खरीदने के लिए या खेती के लिए खाद खरीदने के लिए शहर में जाना पड़ता है अगर ऐसे में यह सामान उनको गांव में ही मिलेगा तो उससे अच्छी बात और क्या हो सकती है यह भी नहीं भी आपका चलेगा अगर आप यह भी मिस करोगे तो।

वेल्डिंग एवं फैब्रिकेशन बिजनेस | welding fabrication business

इस बिजनेस के अंदर आप लोहे के गेट, खिड़की, ग्रिल, दरवाजे इत्यादि बना सकते हैं अगर आप वेल्डिंग का काम जानते हैं तब आप यह बिजनेस कर सकते हैं अगर आप वेल्डिंग का काम नहीं जानते और आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो कुछ दिन आपको किसी वेल्डिंग की दुकान पर जाकर काम करना होगा वहां से आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हैं और अपने गांव में welding fabrication business की दुकान खोल सकते हैं यह विनेश गांव में रहकर बहुत अच्छा मुनाफा आपको दे सकता है आप चाहे तो अपने गांव के अंदर रहकर वेल्डिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी गांव का बिजनेस आइडिया | village business ideas in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी।

यह भी पढ़े।

Leave a Comment