IRCTC ID Kaise Banaye | IRCTC क्या है, अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया।

IRCTC ID Kaise Banaye – Indian Railway कैटरिंग एंड टूरिज्म corporation (IRCTC) अपने user को IRCTC वेबसाइट या Application सॉफ्टवेयर (ऐप) का upyog करके अपने mobile fone के माध्यम से Online रेलवे टिकट बुक, कैंसिल और live status देखने की suvidha प्रदान करता है। हालाँकि इस seva का लाभ uthane के लिए, यूज़र्स को आईआरसीटीसी की official website/Application पर अपना registration कराना होगा। हम आपको इस article में IRCTC ID Kaise Banaye की पूरी process बता रहे है।

अक्सर हमारे साथ aisa होता है की हम कुछ ज़रुरी काम से कही bahar जा रहे होते है, तो ticket लेने के लिए हमे लंबी लाइनों में लगना padta है। परन्तु भारी bheed होने के कारण हम समय पर ticket नहीं ले पाते है और इस Vajhe से कई बार हमारी train छूट जाती है। Lekin अब आपको ticket लेने के लिए ना तो घंटो पहले platform जाने की कोई Jarurat है ना ही लंबी लाइनों में खड़े रहने की। Kyuki अब आप आईआरसीटीसी (IRCTC) पर रजिस्ट्रेशन करके फ्री में online ticket book कर सकते है।

भारत digital sector में दिन per day आगे बढ़ता ही जा रहा है। इसी में yohdan देते हुए indian railway ने एक ऐसी वेबसाइट एवं application बनाई है जिससे आपका समय और mehnat दोनों बचेंगे। इसे आईआरटीसी (IRCTC) account के नाम से भी jana जाता है। यदि आप भी IRCTC User Id Kya Hai और irctc id कैसे बनाएं (IRCTC Account Kaise Banaye) के बारे में janna चाहते है तो पूरी post जरूर पढ़े।

IRCTC ID Kaise Banaye | IRCTC क्या है, अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया।

IRCTC ID Kaise Banaye | IRCTC क्या है, अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया। 

IRCTC यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation indian railways की एक sakha है जिसका काम indian railway के यात्रियों के लिए कैटरिंग, पर्यटन और online ticketing service का संचालन करना है। IRCTC के Madhiyam से हम घर बैठे Online Ticket Booking सेवा का लाभ उठा सकते हैं। IRCTC duniya का दूसरा सबसे बड़ा online ticket book करने का platform है, जो भारत सरकार के Antargat आता है।

Indian rail मंत्रालय द्वारा जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, IRCTC online ticket booking Website और एप्लीकेशन का vikas किया गया है। IRCTC के माध्यम से अब किसी को भी long line में खड़े हो कर अपनी ticket book करने की pareshani नहीं उठानी पड़ेगी। इससे आप ट्रेन या टिकेट सम्बंधित किसी भी parkar की जानकारी भी घर बैठे प्राप्त कर sakte हैं।

Simple words में कहें तो, IRCTC Meaning in Hindi या IRCTC Ka Matlab “indian railway खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है। यह indian railways की ई-टिकिटिंग सेवा है जिसके द्वारा कोई भी vyakti कहीं से भी, कभी भी, ऑनलाइन टिकेट बुक या cancel कर सकता है।

IRCTC Full Form In Hindi

आईआरसीटीसी का पूरा नाम या 

IRCTC Ki Full Form“Indian Railway Catering And Tourism Corporation” 

हिंदी में  IRCTC Ka Full Form – “indian railway खानपान एवं पर्यटन nigam” होता है। IRCTC भारतीय रेलवे की एक मुख्य ब्रांच है जो सभी rail यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था, पर्यटन और online ticket booking service को हैंडल करती है।

IRCTC User ID क्या है

Online railway ticket book करने की सुविधा का उपयोग करने के लिए IRCTC की Website पर IRCTC Account होना ज़रुरी है। यह IRCTC Account या IRCTC User Id एक फ्री सर्विस है jisko बनाने का कोई charge नहीं लगता है। टिकट के साथ-साथ यह आपको किसी भी train status पता करने, सीट खाली है या नहीं तथा ट्रेन के running status के बारे में भी Information प्रदान करता है। IRCTC की सभी सेवाएं निः शुल्क है, जब आप इसके द्वारा ticket book करते है तो आपसे सिर्फ ticket का ही charng लिया जाता है और आपको कोई भी other chang या tex नहीं देना पड़ता है।

अब आप सोंच रहे होंगे कि IRCTC account कैसे बनाएं या IRCTC user id कैसे बनाएं (IRCTC User Id Kaise Banaye), एवं क्या IRCTC User ID बनाना (IRCTC ID Create) जरुरी है तो इसका jawab है हाँ, क्योंकि बिना इस पर अकाउंट बनाए (IRCTC Account Create), आप eski किसी भी suvidha का उपयोग नहीं कर सकते।

IRCTC ID Kaise Banaye

Online ticket booking के लिए IRCTC की आईडी बहुत jaruri होती है, IRCTC New Login करने एवं IRCTC User Id Kaise Banate Hain की पूरी information पाने के लिए पूरी प्रोसेस IRCTC User Id Example के साथ नीचे Pardasit है

  • IRCTC पर account बनाने के लिए सबसे Pehle आपको IRCTC की official website ‘www.irctc.co.in’ को अपने कंप्यूटर या मोबाइल के Browser में जाकर open करना है।
  • आईआरसीटीसी (IRCTC) की Website open होने के बाद “Register” के Option पर क्लिक करे।

  • Register पर click करते ही एक पेज खुलेगा जिसमे 3 section होंगे:
  • Basic Details
  • Personal Details
  • Residential Address

इन option में आपको अपनी complete information bharma है, कई लोग इसे सही से Bhar नहीं पाते है क्योंकि उन्हें colum में किन details को भरना है, यह samjhne में समस्या होती है। Aaiye हम आपको एक-एक करके सभी colum में जानकारियों को कैसे bharna है विस्तार में बताते है।

Apni Basic Details भरे

1. User Id

IRCTC Ki Id के लिए sabse पहले आपको इस option में अपना User Id dalna है जिससे आप अपने account में “Login” कर सकते है। User id 3 से 10 केरेक्टर के बीच होना चाहिए। इसके alava आप user id भरने के बाद “Check Availability” पर click करके देख सकते है कि apko द्वारा डाला गया user id उपलब्ध है या नहीं।

2. Password

User id set करने के पश्चात आपको नया password भी सेट करना होगा, जिसे आपको Login करते समय अपने अकाउंट की protection जाँच के लिए dalna होगा, ताकि कोई अन्य vyakti आपका account उपयोग नहीं कर पाएगा। कई logo को IRCTC Password Kaise Banaye इसमें बहुत Dikkat होती है, esiliye आगे हमने आपको IRCTC Password Example in Hindi में banana बताया है।

IRCTC Me Password Kaise Banaye: password कम से कम 8 और jyada से jyada 15 अक्षर का होना चाहिए। esme कम से कम एक small और एक capital अल्फाबेट के साथ ही कम से कम एक number वाला गणितीय अक्षर होना भी आवश्यक है, जैसे – Hindi1234 इसमें small, कैपिटल, न्यूमेरिक details सभी मौजूद है।

तो ऐसे आप apni IRCTC Login ID and Password Create कर सकते है जो कि behad आसान है।

3. Confirm Password

इसमें IRCTC Ka Password डालने के लिए वही Password दोबारा डाल दे जो अभी apne uper डाला है।

4. Security Question

इसमें बहुत से option होते है जैसे- “What Is Your Pet Name” आदि। Inme से जो भी aapko आसानी से याद हो सके uska चयन करे, यह आपको password भूल जाने पर आपके अकाउंट को Recover करने में मदद करता है।

5. Security Answer

Security Question dalne के बाद “Security Answer” में अपने Security Question का jawab डाले, जिसे आपको अकाउंट को Recover करते समय protection जाँच के समय डालना होता है।

6. Preferred Language

इसके andar आप जिस भी language में इस suvidha का upyog करना चाहते है uska चयन कर सकते है।

अपनी Personal Details भरे

1. Name:- “First Name” में अपना naam लिखिए, “Middle Name” में यदि aap अपने नाम और sure name के बीच में agar कु. Likhte है तो उसे भरे नहीं है otherwise इसे खाली छोड़ कर “Last Name” में अपना sure name लिखे।

2. Gender:- यदि आप purush है तो “Male” और महिला है तो “Female” पर click करे।

3. Marital Status:- अगर आप married है तो “Married” और अगर unmarried है तो “Unmarried” पर click कर दीजिए।

4. Date Of Birth:- “Date Of Birth” के ऑप्शन में आपको matric की अंक-सूची के according अपनी जन्म तारीख डालना है।

5. Occupation:- इसके antargat आप जो भी कार्य करते है जैसे- सरकारी naukari, private naukri या विद्यार्थी आदि को चुने।

6. Aadhaar Card No:- इस option में अपने aadhar card का number डाले, यदि आपके पास aadhar card नहीं है तो इस option को खाली छोड़ दें। (आधार कार्ड कैसे बनाये – जाने इस Post की सहायता से)

7. Pan Card:- अगर apke पास pan card number है तो इस ऑप्शन में pan card का number भरे, अन्यथा इसे खाली छोड़ दें।

8. Country:- यदि आप Indian citizen है तो इस option में India पर click करें, तथा आप किसी अन्य देश के citizen है तो आप उस देश का naam सर्च कर उस पर click कर सकते है।

9. Email:- IRCTC Ki Email Id सेट करने के लिए Country का चयन करने के पश्चात, इस option में आपको अपना Vyaktigat “Email Id” डालना है।

10. ISD-mobile:- Imail के बाद “ISD-mobile” के ऑप्शन में अपना mobile number डालिए, जिससे आपको भविष्य में सभी parkar की information तथा IRCTC User Id Change या IRCTC User Id Forgot करते समय Verification code प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

11. Nationality:- इसमें भी country की तरह ही यदि आप Indian citizen है तो “Indian” पर click करे और विदेशी नागरिक (NRI) है तो अपने desh की राष्ट्रीयता का चयन करे।

अब apna पूरा Address लिखे

Flat /Door/ Block No:- इसमें अपना Makan नंबर डालें।

Street/Lane:- इसमें colony या रोड का नाम डालें।

Area/Locality:- इस option में अपने आस-पास के क्षेत्र का नाम डालें, जिसका upyog आप अपने पोस्टल address में भी करते है।

Pin Code:- इस option में अपने Area का पिन कोड डालें।

State:- pin code डालते ही आपका राज्य अपने आप ही select हो जाता है और यदि Aisa न हो तो आप अपने राज्य को इसमें से manually भी Select कर सकते है।

City/Town:- यह भी automatic आ जाता है, अगर नहीं आए तो आप अपने zile का नाम चुने।

Post Office:- इसमें आपके area का post office के नाम का option आएगा उसे चुने।

Phone:- इसमें फिर से आप अपना phone number या mobile number दाल सकते है।

Right Captcha Code भरे

सभी information को अच्छे से भरने के बाद IRCTC User Id Verification के लिए apko कुछ नंबर और अल्फाबेट से milkar बना हुआ “Captcha Code” dikhai देगा इन्हे नीचे दिए गए box में लिखे।

अब Registration form को Submit करें

अब सबसे last में “Submit Registration Form” के ऑप्शन पर click कर दीजिए। क्लिक करने के बाद आपके samne एक page खुलेगा जिसमे आप “I Agree Terms And Condition” के ऑप्शन पर क्लिक कर dijiye जिसके बाद आपको “Successfully” का massage दिखेगा, जिसमे लिखा होगा की आपका account बन गया है।

अंत में UsER id और पासवर्ड से IRCTC में लॉगिन करें

Account को open करने के लिए email id ओपन कर “Ticketadmin Mail” के नाम से आए नए email में दी गयी लिंक पर क्लिक करें। इस link पर क्लिक करते ही आप IRCTC के साइट में IRCTC Login पर pahuch जायेगें और वहाँ जाकर IRCTC User Id And Password डालकर “Login” करके अपना account एक्टिवेट कर ले।

IRCTC Login ID and Password

IRCTC Online train ticket booking करने का प्लेटफॉर्म है। अगर कोई व्यक्ति IRCTC पर ट्रेन ticket बुक करना चाहता है तो उसके लिए पहले उसे IRCTC Platform के साथ रजिस्टर (IRCTC Registration) होना जरुरी है। हर एक user को इस सेवा का upyog करने के लिए एक IRCTC User ID और IRCTC Login ID या password दिया जाता है जो उनके मोबाइल नंबर और email address के साथ जुड़ा होता है। सफलतापूर्वक online train ticket को बुक करने के लिए उपयोगकर्ताओं को इस user id और password के साथ लॉगिन करने की आवश्यकता होती है जिसे IRCTC के लिए लॉग इन आईडी (IRCTC Login) कहा जाता है।

IRCTC User ID Example

IRCTC Id वह होती है जिससे आप इसमें login कर सकते है। यह ID 3 से 10 Character के बीच होना चाहिए। जिसे भरने के बाद ApKo यह check करना होता है कि दर्ज की गई UseR आईडी uplabdh है अथवा नहीं। उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका नाम Suresh kumar है तो आपको अपनी user id ऐसे डालनी है- Sureshkmr, Kskumar, Skkumar आदि।

IRCTC से Online ticket book करने के फायदे

  • IRCTC से ticket book करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे आपका समय बचता है और offline ticket book करने की समस्याओं से chuthkara मिलता है।
  • कुछ मिनटों में ticket बुक कर सकते हैं।
  • किसी भी time और कहीं से भी Confirm ticket book कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम जैसे- Paytm, Net Banking, आदि से payment कर सकते हैं।

IRCTC Ke Agent Kaise Bane

यदि आप Railyway के साथ work करना चाहते है तो IRCTC एजेंट भी apke लिए एक बहुत अच्छा option हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपक. Registration form लेकर उसमें Name, Mobile, Email, PAN Number, Shop / Business Name, Business Name, Shop / Business Address, City, Pincode, State आदि information को bharna होगा।

IRCTC एजेंट के registration के लिए 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन fees भी जमा करना होती है जिसमे 20,000 रुपए security मनी के रूप में होते है तथा जो बाद में wapas दे दिए जाते है।

यदि आप इन documents से लैस है, तो आप IRCTC के साथ जुड़ने के इस opportunity का लाभ उठा सकते है, जो आईआरसीटीसी की Website पर login करके ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए हर शहर में अधिकृत agents को नियुक्त करता है। ऐसे agent को एक अलग id मिलती है।

(FAQs) – IRCTC से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Q. (IRCTC) का मालिक कौन है?

Indian rail मंत्रालय ही IRCTC का मालिक है।

Q. क्या आईआरसीटीसी अकाउंट फ्री है?

जी हाँ, कोई भी vyakti IRCTC पर निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकता है। Halaki इसके लिए आपको वैध mobile number और वैध email id अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगी।

Q. क्या मैं रात को IRCTC से टिकट बुक कर सकता हूँ?

हाँ, आप kabhi भी किसी भी समय IRCTC से ट्रैन टिकट बुक करने के साथ-साथ train ticket कैंसिल भी कर सकते है।

Q. IRCTC आईडी में मुझे कितने टिकट मिल सकते है?

एक vyaktigat उपयोगकर्ता एक कैलेंडर माह में Maximum 6 ticket book कर सकता है। बुकिंग केवल GN, SS, LD और तत्काल (TQ) कोटा बर्थ/सीटों के liye की जा सकती है।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी IRCTC ID Kaise Banaye | IRCTC क्या है, अकाउंट बनाने की पूरी प्रक्रिया। आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो उसको ज्यादा ही ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी। 

यह भी पढ़े

Leave a Comment