लड़की को इंप्रेस कैसे करे, लड़की से बात करने का तरीका | ladki se baat kaise kare – Best Tips

लड़कियों से कैसे बात करें – लड़कियों से बात करने का तरीका क्या होना चाहिए लड़की से किस तरह की बात करनी चाहिए और कैसे बात करनी चाहिए आज इसी Topic पर हम बात करने वाले हैं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Ladki se baat kaise kare तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आज यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप किसी भी लड़की से बिना किसी हिचकिचाहट के बड़ी आसानी से बात कर सकते हो और लड़की भी आपसे बात करने में दिलचस्पी लेगी क्योंकि हम आज ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप हर किसी लड़की से बात कर सकते हो चलिए शुरू करते हैं। 

  • लड़की से बात कैसे करें।
  • अपने बारे में बताएं।
  • कम्युनिकेशन स्किल सुधारें।
  • इंग्लिश सीखे।
  • स्मार्ट बने।
  • लड़की का इंटरेस्ट समझे।
  • रेस्पेक्ट से बात करें।

ऊपर बताए गए सभी पॉइंट को हम इस आर्टिकल में कवर करने वाले हैं और इनसे अलग भी है बहुत सारे टॉपिक हम कवर करेंगे जिनसे आपको किसी भी लड़की से बात करने में आसानी होगी। 

Ladkiyo se baat karne ke Topics ladki se baat kaise kare, ladki se baat, ladki se kya baat kare, ladki se baat karne ka tarika, ladki se baat karna hai, ladki se baat karna, ladki se, ladkiyo se baat karne ke topics, kya baat karni hai, ladki se baat karne ke topic, baat karne ka tarika, gf se baat karne ke topics, kisi ladki, ladki se baat karne ke liye, new ladki

Ladkiyo se baat karne ke Topics

ladki se baat kaise kare, ladki se baat, ladki se kya baat kare, ladki se baat karne ka tarika, ladki se baat karna hai, ladki se baat karna, ladki se, ladkiyo se baat karne ke topics, kya baat karni hai, ladki se baat karne ke topic, baat karne ka tarika, gf se baat karne ke topics, kisi ladki, ladki se baat karne ke liye, new ladki

लड़की से बात कैसे करें | ladki se baat kaise kare

Ladki से बात कैसे करें यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हर कोई लड़का जानना चाहता है ज्यादातर लड़के गूगल के अंदर यह सर्च करते रहते हैं कि लड़की से कैसे बात करें लड़की को इंप्रेस कैसे करें लड़की से बात करने का सही तरीका क्या है इत्यादि।

हम जो आपको लड़की से बात करने की tips बता रहे हैं यह सभी टिप्स एक्सपर्ट एडवाइजर है अगर तुम इन सभी टिप को फॉलो करोगे तो आप किसी भी लड़की से बड़ी आसानी से बात कर पाओगे। लड़का यही सोचता है कि लड़कियों से बात करना बहुत मुश्किल है या उनसे बात करने के लिए हमको सीखना चाहिए कि लड़कियों से कैसे बात करते हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जैसे सिचुएशन लड़कों के साथ होती है वैसे ही सिचुएशन लड़कियों के साथ भी होती है लड़कियां भी ऐसा ही सोचते हैं बल्कि अब शहरों के अंदर सब बहुत एडवांस हो गए हैं शहरों के अंदर अब किसी से बात करने में कोई ज्यादा इस कुछ आता नहीं है लेकिन गांव के अंदर आज भी लोग किसी अनजान लड़कियां ladki से बात करने में 100 बार सोचते हैं। 

Ladki se baat karne ka tarika

आज इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको उन सभी सवालों का जवाब देने वाला हूं जो आपके माइंड मैप से चलते रहते हैं अगर आप कोई नई गर्लफ्रेंड बनाते हैं तो आप सोचते हैं कि गर्लफ्रेंड से बात कैसे करें और अपनी बातों से किसी लड़की को इंप्रेस कैसे करें। अगर आपको भी लड़की से बात करने में शर्म आती है और आपको समझ नहीं आता कि किसी लड़की से कैसे बात करें आप लड़की के सामने जाते ही कुछ बोल नहीं पाते ऐसा अक्सर बहुत से लड़कों के साथ होता है जब भी उनके सामने कोई लड़की आ जाती है वह उससे बात करना तो चाहते हैं लेकिन पता नहीं क्यों उनके अंदर एक डर सा आ जाता है कि लड़की क्या सोचेगी कभी लड़की किसी को बताना दे वगैरा-वगैरा। आज हम आपके इसी डर को खत्म करने वाले हैं। चलिए अब शुरू करते हैं बिना देरी किए। 

Kisi ladki se baat karne ke liye – Online Dosti Kare 

सबसे पहले आपको लड़की का अच्छा दोस्त बनना होगा लड़की को दोस्त बनाने के 2 तरीके होते हैं पहला तरीका होता है online आप offline तरीके से भी लड़की से दोस्ती कर सकते हैं और दूसरा तरीका होता है ऑफलाइन आप ऑफलाइन तरीके से भी लड़की से दोस्ती कर सकते हैं ऑफलाइन तरीका यानी कि एक्स आपके आस पड़ोस में कोई लड़की रहती हो आप उससे भी दोस्ती कर सकते हैं। 

दोनों तरीकों में अच्छा तरीका ऑनलाइन लड़की से दोस्ती करना होता है क्योंकि ऑफलाइन तरीके से दोस्ती करने में आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आप ऑनलाइन लड़की दोस्त बनाएं। ऑनलाइन दोस्ती करने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे कि आप अपने आसपास की लड़कियों को Facebook पर Friend request भेज कर दोस्त बना सकते हैं अगर आप विदेशी लड़कियों से चैटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इंग्लिश लिखनी पड़ेगी आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए फिर आप आसानी से विदेशी लड़कियों से भी बात कर पाएंगे। 

अगर आप Facebook पर बात करना चाहते हैं तो आपको फेसबुक पर लड़कियों को friend request देनी पड़ेगी आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं अगर आपके पास फेसबुक अकाउंट पहले से ही और आपके बहुत सारे फ्रेंड भी है तो आप अपने फ्रेंड की profile खोलें और उनकी friends list में देखें कौन-कौन ऐसी लड़कियां जिनसे आप दोस्ती कर सकते हैं उनके पास रिक्वेस्ट भेजें अगर आप किसी लड़की को जानते हैं तो आप उस पर भी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।

ध्यान देने योग्य बात। आपको यह बात है ध्यान रखने योग्य आप जिस लड़की को request भेजे वह आपकी जानने वाली होनी चाहिए या फिर आप किसी अनजान लड़की कोई request भेजते हैं उससे दोस्ती करना चाहते हैं तो आप कोई भी ऐसा तरीका ना बनाएं जो गैरकानूनी हो। friend list में ऐड ना करें और हर किसी लड़की से बात करने के इच्छुक मैं बने, क्योंकि इससे आपकी सामाजिक छवि खराब होगी। 

अपने बारे में बताएं | New Ladki se ky baat kare 

अगर आपने किसी लड़की को online request भेजी है और उस लड़की ने आपके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया है तो वह लड़की भी आपसे दोस्ती करने के लिए इच्छुक है वह भी आपसे बात करना चाहेगी। लड़की से बात करने के लिए आपको उसके inbox  में Hi या Hello का मैसेज भेजना होगा आप जब तक कोई दूसरा Message टाइप ना करें जब तक लड़की की ओर से कोई मैसेज नहीं आ जाता अगर आप लड़की के पास मैसेज पर मैसेज भेजते रहोगे तो आप block भी हो सकते हो और इससे आपकी इमेज भी खराब होगी। जैसे ही लड़की का reply आ जाए तो उससे पूछिए कैसे हैं आप फिर ऐसे ही थोड़ी बात करके आप उनके बारे में पूछिए और उनको अपने बारे में बताइए। आप उनको बताइए कि आप क्या करते हैं कहां रहते हैं वगैरा-वगैरा।

ऐसे ही धीरे-धीरे आप अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हैं ध्यान दें आप कोई ऐसे शब्द ना बोले जिससे लड़की को अजीब लगे और आप किसी लड़की से फ्लर्ट करने की तो बिल्कुल भी ना सोचे आप शुरुआत में एक दोस्त की हैसियत से ही बात करें। और लड़की से एकदम रेस्पेक्ट के साथ बात करें जिससे लड़की की नजरों में भी आपकी इज्जत बढ़ेगी वह लड़की की बातें सुनने में interest रखे। वह क्या बोल रही है उसकी बातों को सुनकर उनका जवाब भी देते रहें और उसी topic पर उनसे आप अलग-अलग बात भी कर सकते हैं इससे आपकी बात करने की timing बढ़ेगी और आप एक दूसरे के बारे में बहुत कुछ जानते चले जाओगे।

कम्युनिकेशन स्किल सुधारें। Ladki se baat karne ka tarika

अगर कोई लड़की आपसे बात करने में interested है तो वह आपसे बात करती रहेगी इसके लिए आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल को सुधारना होगा communication skill का मतलब होता है आप के बात करने का तरीका कैसा है आप लड़की से अच्छे से बात कर रहे हैं या नहीं communication skill सुधारने के लिए आप बिल्कुल सही और simple तरीके से बात करिए और इज्जत के साथ बात करिए और दूसरों की बातों में इंटरेस्ट लीजिए और उनको जब आप अपनी बात बोलो तो बिल्कुल सही और तरीके के साथ बोलो जिससे दूसरे को भी आपकी बात सुनने में interest आए और वह आपसे और ज्यादा बात करने का इच्छुक हो। इस तरह से आप अपने कम्युनिकेशन स्किल सुधार सकते हैं अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल सुधर गई है तो आप किसी भी इंसान से बड़ी आसानी से बड़ी सहजता से बात कर सकते हैं और उनको अपनी और आकर्षित कर सकते हैं। 

Ladkiyo se baat karne ke Topics ladki se baat kaise kare, ladki se baat, ladki se kya baat kare, ladki se baat karne ka tarika, ladki se baat karna hai, ladki se baat karna, ladki se, ladkiyo se baat karne ke topics, kya baat karni hai, ladki se baat karne ke topic, baat karne ka tarika, gf se baat karne ke topics, kisi ladki, ladki se baat karne ke liye, new ladki

कम्युनिकेशन स्किल सुधारने के लिए टिप्स।

  1. सरल सीधी भाषा का प्रयोग करें।
  2. कम्युनिकेशन को प्राथमिकता दें।
  3. सामने वाले की बात सुनने के बाद सोच समझ कर जवाब दें।
  4. अगर आपको सामने वाले की बात समझ नहीं आई तो उसको सॉरी बोले और बात को दोबारा बोलने के लिए कहे।
  5. अपनी बॉडी लैंग्वेज अच्छी रखें।
  6. जिसे बात करने के लिए उनकी आंखों में देख कर बात करें ना कि इधर-उधर नीचे ऊपर देख कर बात करें। 

इंग्लिश सीखे | Ladki se baat karne ke liye

आज के समय में English बहुत ही महत्वपूर्ण विषय हो गया है हर जगह अंग्रेजी भाषा का प्रयोग ज्यादा होने लगा है आप किसी जगह पर नौकरी करते हो तो वहां पर भी आपको इंग्लिश की जरूरत पड़ेगी या आप किसी शहरी लड़की या किसी विदेशी लड़की से बात करते हैं तो उसके लिए भी आपको इंग्लिश का ज्ञान होना चाहिए आपको कम से कम इंग्लिश के कुछ Basic words तो जरूर पता होना चाहिए जिनसे आप अपनी बातों को आगे बढ़ा सकते हैं आप इंग्लिश सीखने के लिए यह तो कोई English speaking course कर सकते हैं या फिर आप किसी बुक से इंग्लिश के कुछ बेसिक वर्ड्स सीख सकते हैं जिनसे आपको बात करने में आसानी हो आज का टाइम ऐसा आ गया है लड़कियों को इंग्लिश बोलने वाली लड़कों में ज्यादा इंटरेस्ट आता है लड़कियां ही नहीं बल्कि सभी को इंग्लिश बोलने वाले ज्यादा smart लगते हैं इसलिए आपको इंग्लिश का ज्ञान होना भी अति आवश्यक है। 

स्मार्ट बने | Ladki se baat karne ke liye 

अगर आप स्मार्ट नहीं हो तो आपसे कोई भी बात नहीं करेगा कोई भी से मतलब अनजान आदमी आपसे बात करने में interested नहीं होगा इस्मार्ट होने से मेरा यह तात्पर्य है कि आप शक्ल सूरत से स्मार्ट ने बने चेहरे से सुंदर होना ही स्मार्ट नहीं होता हमारे अंदर की क्वालिटी भी हमको इस्मार्ट बनाती है और मैं इसी smartness की बात कर रहा हूं आपके अंदर की जो क्वालिटी है आप के बात करने का तरीका और ऊपर जो मैंने communication skill बताई है वह सभी स्मार्टनेस में आती है तो आप इस तरह से स्मार्ट बनी है कि कोई भी आपसे बात करने के लिए interested हो।

स्मार्ट बनने के लिए आपको अपनी बॉडी के साथ साथ अपने माइंड पर भी काम करना होगा अपनी body को स्मार्ट बनाने के साथ-साथ आपको अपने mind को भी अच्छा इस्मार्ट बनाना होगा नीचे में कुछ स्मार्ट बनने की टिप्स बता रहा हूं आप उनको फॉलो करिए।

स्मार्ट बनने के लिए आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखना होगा इसके लिए आप कोई जिम भी ज्वाइन कर सकते हैं इससे आपकी बॉडी फिट रहेगी और इसके साथ साथ आप अपने पहनने का तरीका भी स्मार्ट बनाइए और अपने आप को भी स्मार्ट बनाइए अपने आपको स्मार्ट बनाने से मतलब है अपने फेस को अपना हेयर स्टाइल अपना कपड़े पहनने का तरीका इत्यादि। और साथ-साथ आप अपने कम्युनिकेशन स्किल को भी अच्छी बनाई है आप अपने आप को ऐसा बना दीजिए कोई भी आपको देखकर यह ना बोल पाए कि यह तो गवार है इसको कुछ आता जाता नहीं है।

लड़की का इंटरेस्ट समझे | ladki se baat karne ke topics

लड़की का इंटरेस्ट समझे से मतलब है जब भी आप किसी लड़की से बात करते हैं तो आपको यह देखना होगा कि लड़की आपकी बात में दिलचस्पी ले रही है या नहीं लड़की क्या सुनना चाहती हैं लड़की को क्या सुनना पसंद है और क्या सुनना ना पसंद है यह सब भी आपको देखना होगा आप लड़की से उन्हीं topics पर बात करें जिन को लड़की सुनना पसंद कर रही है आप उन टॉपिक पर बिल्कुल ना जाए जिनसे लड़की को बात करने में परेशानी हो रही हो वह बात ना करना चाह रही हो और आप उन्हें टॉपिक पर बात करना चाहते हो ऐसा बिल्कुल ना करें क्योंकि लड़की आपसे ऐसा करने पर बात करनी बंद कर देगी आप उन्हें topics को कवर करिए जिनमें लड़की इंटरेस्टेड हो जो वह चाहती है उनके इंटरेस्ट के अनुसार आप उनसे बात कर सकते हैं।

इज्जत से बात करें | ladki se respect se baat karna

अगर आप किसी की Respect नहीं करते तो वह आप की भी इज्जत नहीं करता और वह इंसान आपसे दूर हो जाता है जिसकी आप इज्जत नहीं करते इसी प्रकार आप लड़की की भी इज्जत करिए लड़की को भी पूरी Respect दीजिए हर लड़की चाहती है जो उससे बात कर रहा है मैं उससे अच्छे से और रिस्पेक्ट से बात करें अगर आप किसी से रेस्पेक्ट से बात करोगे तो वह भी आपसे रेस्पेक्ट से ही बात करेगा और यह अजमाई हुई बात है कि आप जिससे जितने अच्छे तरीके से बात करते हैं दूसरा उससे अच्छे तरीके से आप से बात करने की कोशिश करता है इसीलिए लड़कियों से इज्जत से पेश आएं।

इंपोर्टेंट टिप्स | ladki se baat karne ke liye important tips

यह एक बहुत ही Important tips है जिससे लड़की आपसे बात करने के लिए बहुत ज्यादा इंटरेस्ट दिखाएगी और लड़की को आपकी बात अच्छी भी लगने लगेगी और यह टिप्स यह है कि (लड़कियों की तारीफ करे) अगर आप किसी लड़की की तारीफ करोगे तो लड़की को बहुत ज्यादा खुशी महसूस होगी और लड़की की नजरों में आपकी इमेज अच्छी बनेगी क्योंकि लड़कियों को सबसे ज्यादा जो पसंद होता है वह होता है कोई उनकी तारीफ करें कोई उनको अच्छा बोले लड़कियों को यही सुनना सबसे ज्यादा पसंद होता है कि कोई उनके लिए अच्छे-अच्छे शब्द बोले तो आप भी है ट्राई कर सकते हैं अगर आप किसी लड़की से बात कर रहे हैं तो आप बीच-बीच में उनकी तारीफ भी कर सकते हैं उनकी बातों की तारीफ भी कर सकते हैं अब मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है कि आप तारीफ में क्या शब्द बोलोगे वह आप सिचुएशन के अनुसार अपने आप तय कर सकते हैं यह बहुत ही इंपॉर्टेंट फेक्टर है आप लड़की की तारीफ करें यह लड़की को बहुत ज्यादा पसंद होता है।

निष्कर्ष।

आज हमने आपको बताया है कि आप किसी लड़की से कैसे बात कर सकते हैं या आप किसी भी इंसान से किस तरह से बात कर सकते हैं उम्मीद करता हूं आप हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप फॉलो करोगे अगर आप हमारे द्वारा बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखकर किसी लड़की से बात करोगे तो आप बहुत हद तक किसी लड़की से बड़ी आसानी से बात कर पाओगे।  आज हमने नीचे दिए गए सभी टॉपिक को यहां पर बताया है 

जैसे कि – Ladki se baat kaise kare | New ladki ladki se baat karne ka tarika | ladkiyo se baat karne ke topics | ladki se kya baat karni hai | gf se baat karne ke topics | kisi ladki se baat karne ke liye Kya kare 

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी लड़की से बात कैसे करें | kisi Ladki se baat kaise kare पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल है तो वह भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अमीर कैसे बना जाए | How to become rich in hindi 2022

अमीर बनने के बिजनेस | पैसे वाले कैसे बने | क्या अमीर बनने के लिए काम करना होगा | गरीब से अमीर कैसे बने | अमीर कैसे बना जाएं।
How to become rich in Hindi | Rich kaise bane | Amir kaise bane | Garib amir kaise bane | Ameer kaise bane totka 2022.
अमीर बनने के बिजनेस | पैसे वाले कैसे बने | क्या अमीर बनने के लिए काम करना होगा | गरीब से अमीर कैसे बने | अमीर कैसे बना जाएं। How to become rich in Hindi | Rich kaise bane | Amir kaise bane | Garib amir kaise bane | Ameer kaise bane totka 2022.
How become rich in Hindi 2022: इस आर्टिकल की हेडिंग को पढ़कर आपको यह लगा होगा कि मैं आपको पैसे कमाने का आईडिया बताने वाला हूं तो ज़रा ठहरो यहां पर आज कुछ अलग होने वाला है पैसे कमाने के बारे में तो आजकल हर कोई जानता है और पैसा आप अभी के टाइम में कमा भी रहे होंगे आप पैसे कमाने के लिए कोई ना कोई साधन जरूर ढूंढ लेते हो क्या ढूंढ लिया होगा
या फिर आपने यह भी सोचा होगा कि आप नौकरी करेंगे या फिर आपके मन में यह भी चल रहा होगा कि आप एक अच्छे बिजनेसमैन भी बनेंगे जिसके पास करोड़ों रुपए होंगे जैसे कि मैंने भी सोचा है कि मैं एक ब्लॉगर बनूंगा और मेरे लिखे हुए आर्टिकल लाखों लोग पढ़ेंगे और लोगों की जिंदगी मेरे द्वारा बदली जाएगी इस तरह से मैंने भी सोचा है और आज के टाइम में मुझे हजारों लोग पढ़ते भी हैं और आने वाले टाइम में लाखों भी पड़ेंगे अगर आप अपने काम पर फोकस करते रहते हो मैं इसी के बारे में आगे बात करने वाला हूं।

अमीर कैसे बना जाए। How to become rich in Hindi

हिंदी में एक कहावत बोली गई है कि जिन लोगों को अपने काम पर विश्वास होता है मैं लोग नौकरियां करते हैं वह जिन लोगों को खुद पर विश्वास होता है वह लोग भी नहीं खड़ा करते हैं और मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि नौकरी करने वाले लोग अमीर नहीं होते लेकिन नौकरी करने वालों की एक सीमा होती है एक सीमा तक पैसा कमा सकते हैं क्योंकि मैं किसी और के लिए काम कर रहे हैं और जो उनको एक फिक्स सैलरी देता है 
और जो बिजनेस होता है वह इसका उल्टा होता है और इसकी कोई भी सीमा नहीं होती आप लाखों करोड़ों रुपए भी आसानी से कमा सकते हो इसमें कोई सैलरी फिक्स नहीं होती। वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी फिर नौकरी कभी भूखा मरने नहीं देती लेकिन आगे भी बढ़ने नहीं देती। और बिजनेस का फार्मूला इसका एकदम उल्टा है अगर आपने रिक्स लेने की अक्षमता है तो आप अपने दम पर अपना साम्राज्य खड़ा कर सकते हैं।
आप मान लो कि मैं एक चप्पल बनाने की फैक्ट्री में कार्य करता हूं और जो एक चप्पल होती है वह सभी खर्चा निकाल कर ₹5 के अंदर तैयार हो जाती है जिसको बाजार के अंदर ₹10 में बेचा जाता है और मेरे काम करने के बदले मुझे पैसा मिलता रहता है अगर मैं अपना काम ओवरटाइम भी करूं तो उसकी भी एक सीमा होती है 
लेकिन आप चप्पल बनाने वाले की जो फैक्ट्री का मालिक है उसके बारे में सोचिए जो कि आप की बनाई हुई चप्पल को कम दाम में खरीदता है और बाहर उसको ज्यादा दाम पर बेच देता है अगर आप ओवरटाइम भी काम करते हैं तो इसका फायदा भी मालिक को ही होता है तो यह बिल्कुल तय है कि आपकी जो नौकरी करने की तुलना है उसके मुकाबले व्यवसाय करके अमीर बनने की जो संभावनाएं होती है मैं बढ़ा रहे हैं।
अब बात करते हैं दूसरी चाहिए जो अमीर बनने की पहली सीढ़ी होती है अगर आप जो अमीर होते हैं उनकी जिंदगी की कहानियां पढ़ोगे तो आपको पता चलेगा कि उनमें एक बात से सेम होती है। लियानाड्रो द विंसी एक बड़े चित्रकार थे यह बात तो हम सभी को पता है लेकिन आपको यह भी पता है कि वह एक बड़े वैज्ञानिक ही थे उनका कहना यह था कि आप जो भी करते हैं 
पहले अपने आप से पूछ लीजिए कि आप यह करना चाहते हैं या नहीं क्या आपको अपने काम के प्रति प्यार है या नहीं अगर आपका जवाब होगा हां तो आपके लिए यही करना ठीक होगा अगर आपके अंदर आपके काम के प्रति प्यार नहीं है तो आप असफल हो जाओगे क्योंकि आप उसी काम को करोगे जो कि आपको पसंद नहीं है जिससे आपको प्यार नहीं है इसलिए आपको दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए सब अपने अपने काम के प्रति प्यार तथा अपने प्रयासों के प्रति ही अमीर बनते हैं दूसरों की नकल करके आदमी सिर्फ बंदर ही बनता है।

अमीर कैसे बने।

एक आयरिश कहावत होती है की आप इसलिए हमें नहीं होते कि क्योंकि आपको पता है कि पैसा कैसे कमाया जाता है बल्कि आप इसलिए पैसे वाले होते हैं क्योंकि आपको यह पता होता है कि पैसे को लगाया कहां जाता है अक्सर हम सब यह भी देखते हैं कि पैसे को कम आने के बाद उसको कहां पर इन्वेस्ट किया जाए यह काम बहुत मुश्किल होता है जो अमीर होता है उसको अमीर बनने से पहले धन का अर्थशास्त्र होता है उसको समझना भी बहुत जरूरी है इसलिए अगर आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो सबसे पहले पूरी प्लानिंग करें और फिर पैसा कमाए और उसको अच्छी जगह इन्वेस्ट कीजिए जिससे कि पैसा घूम फिर कर डबल होकर आपके पास आए।
अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अमीर बनने की भी कला आनी चाहिए और इस कला को आप उसे इंसान से सीख सकते हैं जो कि अमीर बना हो यह बात फिर से मुश्किल हो गई चलो इस बात को आसान बनाते हैं अगर आपको अमीर बनना है तो अपने रोल मॉडल तैयार कीजिए उनको पढ़िए उनको देखिए और उनसे सीखिए केवल जज्बा, जो चीनी दार्शनिक हैं जिनको लाओत्से कहा जाता है वह कहते हैं कि हम सभी को अपने रास्ते को दौड़ना चाहिए।
अभी होता है वह एक अच्छा प्रबंधक भी है कहा जाता है और सबसे अच्छा प्रबंधक बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है जो आप के प्रबंधक गुण होते हैं उनको संवारने के लिए आपको छोटी छोटी चीजों शुरुआत करनी चाहिए अपने परिवार का प्रबंधन से, अपने दोस्तों के रिश्तो के प्रबंधन, और अपने थोड़े से पैसों का प्रबंधन, 
उदाहरण के लिए – इस दुनिया में जितने भी अमीर हैं (उन लोगों को छोड़कर जिनको अपने पिता से विरासत मिली है) इन लोगों को छोड़कर दुनिया के अंदर जितने भी अमीर हैं मैं अपने दम पर ही अपने स्किल पर ही अमीर बने हैं और लोग लॉटरी खुलने के बाद भी अमीर बन जाते हैं लेकिन जो उनकी है अमीरी होती है वह कुछ समय के लिए ही होती है कौन बनेगा करोडपति गेम में जो जो अमीर बने थे उनकी लाइफ अमीर बनने से पहले ही वैसी थी और अमीर बनने के बाद फिर से वैसी हो गई क्योंकि वह पैसा कमाने के प्रबंधन में माहिर नहीं थे थे।
जो अमीर बनने का आखिरी नुक्सा होता है जिसे लोग ज्यादा बनाते हैं जो अमीर बनना चाहता है उसको देख लेना ही पड़ता है लेकिन यह बात मैं आपसे कहीं नहीं बोलूंगा कि आप किसी कसीनो में जाकर अपनी मेहनत की कमाई को लुटाए, आपको एकदम कैलकुलेटेड रिक्स लेना होगा जिसमें आपको पता है कि इसमें आपका फायदा होगा और जिसमें आपको यह भी बताया कि इसमें अगर नुकसान हुआ तो कितना नुकसान होगा अगर नुकसान हो तो उसके लिए आप का प्लान B क्या होगा  इस तरीके से आप अपनी रणनीति बनाएं और अपने काम के प्रति आगे बढ़े।
जो नुस्खे हमने आपको बताए हैं यह आपको सफल बनने में और अमीर बनने में काम आएंगे यह एक मंत्र की तरह काम करेंगे इनको पढ़कर इग्नोर मत कर दीजिएगा इनको बस अपने दिमाग में रखिएगा और इनको याद रखिएगा क्योंकि भगवान ने हम को बोलने की भी नियामत दी है जिसके बहुत नुकसान भी हैं और बहुत फायदे भी हैं। 
आप अमीर बनिए इसमें कोई भी बुराई नहीं है लेकिन आपको अच्छे इंसान भी बनना चाहिए अगर आप नजरें घूम आएंगे तो आप पाएंगे कि दुनिया के अंदर जो सबसे अमीर आदमी है बिल गेस्ट उन्होंने अपनी सारी दौलत मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अंदर दान कर दी। दुनिया के दूसरे अमीर आदमी हैं जिनका नाम वॉरेन बफेट है उन्होंने भी अपनी सारी संपत्ति दुनिया की भलाई में लगा दी और जो अपने देश की कंपनी है टाटा उसकी भी 95% शेयर्स टाटा संस के पास है जोकि देश की भलाई में ही लगाई जाती है। 

आखिरी शब्द।

अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो आप कोई भी काम कर लो कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता काम बस काम होता है अगर आप जूता भी बना रहे हैं तो उसको भी ऐसे मुकाम पर लेकर जाइए कि आप पूरी कंपनी खड़ी कर सको इस तरह भी आप अमीर बनने से दूर नहीं रहोगे बस आपको पूरी लगन और मेहनत से पूरी प्लानिंग के साथ काम करना है आप कोई भी काम कर लीजिए उसको ही आप बहुत बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं लेकिन वही काम करिए जो आपको पसंद हो जिस काम से आपको प्यार हो क्योंकि जिस काम से आपको प्यार नहीं होगा आप उसका हमसे बहुत जल्दी बोर हो जाओगे और उस काम को छोड़ दो इसलिए आप जो भी काम करें उस काम के प्रति आपका प्यार होना चाहिए।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी अमीर कैसे बना जाए | how to become rich in Hindi आपको पसंद आई होगी अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | How to hack WhatsApp in hindi

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।

Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

How to hack WhatsApp: आप सब यही सोच रहे होंगे कि क्या whatsapp hack हो सकता है और यह सवाल दुनिया के नंबर वन messaging app कि जो सिक्योरिटी होती है उस पर संदेह पैदा करता है आइए जानते हैं और आपके doubt को खत्म करते हैं आपको बता दें हैं कि व्हाट्सएप हैक कैसे करें

आपको बता दें कि इसके ऊपर उठेगा सवाल का जवाब हां है आप अपने फोन में किसी दूसरे का whatsapp बड़ी आसानी से चला सकते हैं और उसके सभी chats वगैरह सब देख सकते हैं और यह कोई हैकिंग ट्रिक नहीं होती बल्कि एक तरीका होता है जिसको व्हाट्सएप ने ही तैयार किया है।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि whatsapp क्यों ऐसा करेगा क्यों वह खुद को हैक करने का तरीका बताएगा क्यों वह खुद की सुरक्षा को खतरे में डालेगा। असल में इस का यह उद्देश्य नहीं होता किसी भी users की personal chat को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाना इसका उद्देश्य नहीं होता।

लेकिन कुछ लोग होते हैं जो चाहते हैं वह दूसरों का whatsapp अपने फोन में चलाएं तो उसके बारे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में चला सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके व्हाट्सएप के साथ भी छेड़खानी करता है तो आपको भी यह पता होना चाहिए कि कहीं आपका व्हाट्सएप है तो नहीं है आइए जानते हैं व्हाट्सएप हैक करने का तरीका।

Whatsapp hack कैसे करें।

सबसे पहले आपको बता दूं कि whatsapp hack करने का कोई तरीका नहीं होता व्हाट्सएप ने इस फीचर्स को कभी अनुमति नहीं दी है लेकिन यह भी सच है कि आप किस दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में बिल्कुल चला सकते हैं लेकिन इसका मकसद यह नहीं है कि आपने दूसरे का व्हाट्सएप हैक कर लिया है और व्हाट्सएप को इस बात का पता नहीं है व्हाट्सएप को  बिल्कुल इस बात का पता होगा और आपने जिस किसी का व्हाट्सएप हैक किया है अगर उसने ध्यान दिया तो उसको भी बिल्कुल पता होगा कि उसका व्हाट्सएप किसी दूसरे के फोन में चला हुआ है।

जो यह trick होती है जिसको हम whatsapp hack करना बोलते हैं उसका उद्देश्य किसी की पर्सनल प्राइवेसी को दूसरी तक पहुंचाना नहीं है उसका मकसद है कि किसे आपातकाल में इसका प्रयोग legal रूप से किया जाए अगर आप इसका प्रयोग illegal रूप से करेंगे तो है आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है तो आप कोई ऐसी हरकत मत करिए जिससे दूसरे को परेशानी का सामना उठाना पड़े। बल्कि अगर आप एंटरटेनमेंट के लिए कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है आइए जान लेते हैं व्हाट्सएप हैक करने की ट्रिक के बारे में।

WhatsApp hack करने की trick

व्हाट्सएप को हैक करने के लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो हम rule आपको बताने वाले हैं आप कौन को फॉलो करना होगा तभी आप किसी के चैट देख पाएंगे आइए जानते हैं।

  • सबसे पहले आपके पास आपका एक android device होना चाहिए और उसमें internet connection होना चाहिए।

  • और आपके पास दूसरा फोन भी होना चाहिए जिस फोन का whatsapp hack  करने वाले हैं।

  • फिर आपको Play Store में जाना होगा और वहां से एक application को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम होता है whatsweb for whatsapp आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जो आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • और जिस फोन किया आप चैटिंग देखना चाहते हैं उस फोन के अंदर भी internet connection होना चाहिए।

  • और सबसे महत्वपूर्ण बात, आपको व्हाट्सएप हैक करने की इस tips के बारे में पता होना चाहिए जो हम आपको बताने वाले हैं।

किसी का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे चलाएं।

अगर आप व्हाट्सएप हैक करना चाहते हैं तो उसके लिए दो ऑप्शन सबसे महत्वपूर्ण होते हैं पहला ऑप्शन नहीं होता है कि आपको अपने फोन में क्या करना है और दूसरा ऑप्शन यह होता है कि आपको दूसरे फोन के अंदर क्या करना है। हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप दूसरे के whatsapp chat को अपने फोन में आसानी से देख पाएंगे चलिए शुरू करते हैं।

व्हाट्सएप हैक करने का तरीका। (Whatsapp hacking tricks)

  • अगर आप व्हाट्सएप हैक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Play Store से हमारे द्वारा बताया गया ऐप डाउनलोड करना होगा

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • App को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फोन के अंदर इस ऐप को open करना होगा।

  • फिर आप को whatsapp web के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • जब आप अपनी स्किन को थोड़ा नीचे scroll करोगे तो आपके सामने एक QR code दिखाई देगा।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • अब आपके फोन का काम पूरा हो गया अब आपका अपने फोन में कुछ नहीं करना है जो आपके सामने qr-code खुलकर आया है उसी की मदद से आप दूसरे का व्हाट्सएप हैक करेंगे इस QR code को ऐसे ही रहने दें। अब बात करते दूसरे फोन में क्या करना है।

दूसरे फोन मैं क्या करें जिससे व्हाट्सएप हैक हो जाए।

  • सबसे पहले आपको दूसरे फोन का whatsapp open करना होगा जिस फोन को आप है करना चाहते हैं उस फोन का व्हाट्सएप ऐप को ओपन करना होगा।

  • फिर आपको चैटिंग की स्क्रीन में ऊपर की तरफ 3 डॉट (…) का सिंबल दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना। 

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • अब आपके सामने बहुत सारे option दिखाई देंगे आपको सिर्फ linked device पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • अब आपको link a device पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

  • यह सब करने के बाद आपके सामने व्हाट्सएप scan करने का mode खुल जाएगा। अब ध्यान से पढ़ें।

  • जिस फोन के अंदर QR CODE को स्कैन करने का मोड खुल जाएगा अब आप अपने फोन में खोले गए QR CODE को दूसरे फोन के जरिए SCAN करें। 

  • स्कैन करने के बाद अब आपके सामने दूसरे फोन का डाटा खुलकर आ जाएगा जिसमें आप दूसरे फोन की सभी चैटिंग आसानी से देख पाएंगे और इसके अलावा आप किसी को मैसेज भी भेजेंगे तो वह भी दूसरे फोन से ही जाएगा मतलब आपका पूरा कंट्रोल होगा दूसरे व्हाट्सएप पर।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

यही वह TRICK होती है जिसके जरिए आप किसी दूसरे फोन का Whatsapp अपने फोन में देख  सकते हैं इस trick के जरिए आप अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, रिलेटिव से फ्रेंड्स किसी का भी whatsapp बड़ी आसानी से hack कर सकते हैं और एंटरटेनमेंट कर सकते हैं 

और व्हाट्सएप हैक करने के लिए आपको इंटरनेट पर और भी बहुत सारे तरीके देखने को मिलेंगे जिससे आप दूसरा फोन बिना इस्तेमाल किए हुए व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं लेकिन यह सभी तरीके फ्रॉड होते हैं यह बिल्कुल भी वर्क नहीं करेंगे क्योंकि अभी तक ऐसा कोई online app नहीं आया है जो व्हाट्सएप के सिक्योरिटी को तोड़ सके।

WhatsApp hack है यह कैसे पता करें।

कोई भी application कोई भी वेबसाइट कितनी भी सिक्योर हो कितने भी प्राइवेट मैसेंजर एप हो लेकिन जो हैकर्स होते हैं वे उसमें कोई ना कोई खामी निकाल ही लेते हैं अगर ऐसे में आपको लगता है आपका whatsapp hack है तो आप कैसे पता करें।

यह जानने के लिए आपको अपना whatsapp open करना होगा और अपने व्हाट्सएप के दाहिनी तरफ 3 डॉट पर क्लिक करना होगा और फिर आपको linked device पर क्लिक करना होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन के अंदर device status को देख पाएंगे आप देख पाया कि आपके फोन के अंदर कौन सी डिवाइस कनेक्ट थी या कौन सी डिवाइस connect हो रखी है अगर आपके सामने कोई डिवाइस कनेक्ट हुई दिखती है तो आप उसको लोग आउट कर सकते हैं लॉग आउट करते ही आपका व्हाट्सएप जिस किसी दूसरे फोन में चल रहा होगा वहां पर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा इस तरीके से आप पता कर सकते हैं कि आपका whatsapp hack है या नहीं।

व्हाट्सएप हैक कैसे करें | व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं क्या | व्हाट्सएप हैक करने का कौन सा ऐप है | किसी का मोबाइल बिना छुए कैसे हैक करें app | दूसरे का व्हाट्सएप अकाउंट आपके फोन पर कैसे हो जाएगा ओपन।  Can we hack WhatsApp without victim mobile | Best app to hack WhatsApp | WhatsApp hack app | Can WhatsApp be hacked on Android | WhatsApp hack app Review | how to hack WhatsApp in hindi

अपना व्हाट्सएप हैक होने से कैसे बचाएं।

यह जानना आपका हक भी है और आपकी सिक्योरिटी के लिए भी यह जायज है हम ऐसी छोटी मोटी गलतियां करते रहते हैं जिनसे हमारे व्हाट्सएप होने की संभावना बढ़ जाती है आज का टाइम ऐसा आ गया है कि हम हर छोटे बड़े कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं इसलिए हम को व्हाट्सएप की सुरक्षा को समझना भी महत्वपूर्ण हो गया है हमने नीचे कुछ सुझाव दिए हैं जिनसे आप whatsapp hack होने से बचा सकते हैं आइए जानते हैं।

  • उन सभी लोगों को अपना phone share करने से बचें जिनके ऊपर आपको शक होता है आप इसके लिए हो सके तो अपने फोन में स्क्रीन लॉक की मदद भी ले सकते हैं और व्हाट्सएप पर कोई पैटर्न या कोई पासवर्ड भी लगा सकते हैं।

  • आप किसी भी तरह की thord party application का प्रयोग ना करें जो आपसे कांटेक्ट डिटेल और कॉल डिटेल की परमिशन मांगता है।

  • आप अपनी होम स्क्रीन पर भी 🔒 lock जरूर लगा कर रखे और पासवर्ड को थोड़ा complicated रखें।

  • आपका अपना जो 6 अंकों का व्हाट्सएप का कोड होता है वह किसी को भी ना बताएं।

अगर आप इन सभी तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप भी अपने whatsapp hack होने से बचा सकते हैं और इसके अलावा आप को जरा सा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है व्हाट्सएप इतना मजबूत है कि वह अपनी सिक्योरिटी करने में सक्षम है।

निष्कर्ष।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी व्हाट्सएप हैक कैसे करें (how to hack WhatsApp) आपको अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो उसको ज्यादा ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में बताए आपको यह जानकारी कैसी लगी।

और एक जरूरी बात mysurejobs.in किसी भी तरह की hacking trick के पक्षपात में नहीं है इसका यह मकसद कतई भी नहीं है कि किसी की personal details को leak किया जाए और आप भी इन सभी चीजों से बचें। यह आर्टिकल सिर्फ आपकी जानकारी के लिए था आप भी इस trick का प्रयोग केवल आपातकाल में ही करें वह भी एक दम legal रूप से आप इस trick की वजह से किसी को परेशान ना करें यह आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है। 

2022 Trick – ThopTv Apk download: जानिए ThopTv क्या है। और कैसे डाउनलोड करे

थोप टीवी ऐप को कैसे डॉउनलोड करे।, थोप टीवी ऐप कैसे काम करता है, थोप टीवी ऐप क्या है।

ThopTV app download, thoptv app working process and features, What is ThopTv Apk

ThopTV app download, thoptv app working process and features, What is ThopTv Apk

Thoptv download: एक समय हुआ करता था जब लोग बहुत सारे सोस यह Live cricket TV या कोई भी game देखने के लिए अपने घरों के अंदर Dish TV या केबल लगवाते थे। 

लेकिन आज का टाइम Digital हो गया है आज सब Internet के आधीन हो गए हैं आज के टाइम में हर एक चीज आपको Internet पर बड़ी आसानी से मिल जाती है और आज हम आपको एक ऐसे ही App के बारे में रूबरू करवाने वाले हैं जिसका नाम है ThopTv आइए जानते हैं thoptv के बारे में।

ThopTv एक ऐसी Application है जिसके जरिए आप Free में Live cricket देख सकते हैं Tv serials भी देख सकते हैं और Bollywood, Hollywood, South Indian movies वगैरह सब देख सकते हैं उसके अंदर आप Web series online देख सकते हैं या आप Download भी कर सकते हैं।

Android phone में आज के टाइम में इतने बहुत सारे विकल्प हैं जिनके जरिए आप कोई भी सो आसानी से देख सकते हैं या आप Live cricket भी आसानी से देख सकते हैं लेकिन हो सकता है जब आप यह सोच देखें तो उसके लिए आपसे Monthly शुल्क लिया जाए अगर आप ही primium app पर देखेंगे तो उस पर आप को Monthly शुल्क देना पड़ेगा। 

अगर आप यही सब कुछ सब TV पर देखेंगे तो यह सब चीज आपको Free में देखने को मिल जाएगी ThopTv ऐसी application है जिसके जरिए आप कोई भी एकदम Free में देख सकते हैं और लोगों को Free में ही entertainment प्रदान कर सकते हैं और इसके लिए आपको Monthly या yearly शुल्क भी नहीं देना पड़ता इसकी और भी कई सारी अद्भुत विशेषताएं हैं जो आपको एक बहुत अच्छी streaming का अनुभव देती है।

इस पोस्ट के अंदर आपको बताएंगे कि ThopTv क्या होता है और इस Application के अंदर कौन-कौन से features आते हैं और हम आपको यही बताएंगे कि ThopTv download कैसे करें।

ThopTv download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इस पोस्ट के अंदर हम आपको बताएंगे कि ThopTV क्या होता है और ThopTv को कैसे download करें और उस पर online streaming कैसे करें।

ThopTv Apk क्या है | What is Thop Tv 

ThopTv एक ऐसा ऐप है जिसकी सहायता से आप कोई भी serial कोई भी TV show कोई भी movie या कोई भी web series या game वगैरा इत्यादि online देख सकते हैं और आप इस पर cricket को भी live देख सकते हैं इस पर आप live cricket streaming कर सकते हैं

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ThopTv को download कर रहे हैं और इन सभी चीजों को free में देख रहे हैं और आनंद ले रहे हैं यह एक आज के समय में बहुत ज्यादा popular app इस app की सबसे अच्छी खासियत यह है कि लोग इस app पर free में IPL Match Live देख सकते हैं

और कोई भी movie, web series इत्यादि आसानी से देख सकते हैं अगर इसको कम शब्दों में बोला जाए तो यह free में IPL live देखने वाला app होता है।

ऐसे लोग भी होते हैं जो Play Store पर ThopTv app को सर्च करते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह है play store पर मौजूद नहीं है अगर आप यह app download करने की इच्छुक हैं अगर आप भी ThopTV app download करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप ThopTV app कैसे download कर सकते हैं।

थोप टीवी एप डाउनलोड करने का तरीका।

ThopTv Apk download

जैसे कि मैंने आपको बताया कि लोग free में ThopTV app download करके कोई भी movie, cricket, Tv serial इत्यादि बड़ी आसानी से देख सकते हैं यह एक बहुत ही popular platform है जिसके जरिए आप कुछ भी free में stream कर सकते हैं और उस का आनंद उठा सकते हैं।

लेकिन आपको यह जानकारी भी दे दे की यह app सिर्फ android phone के लिए ही मौजूद है ThopTV app को आप इसकी official website के जरिए भी download कर सकते हैं।

अगर आप भी ThopTV को free में download करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे कुछ steps बताएं हैं उनके जगह आप ThopTV download free में कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।

  • सबसे पहले आपको Google के अंदर ThopTV लिखकर सर्च करना होगा हो जैसे ही आपको पहले रिजल्ट दिखेगा उस पर click करना होगा।

  • उस पर click करने के बाद आपको download button को खोजना होगा फिर उस पर क्लिक करना होगा।
  • इतना सब कुछ करने के बाद आपका ThopTV app download होना शुरू हो जाएगा फिर आप इस app को install कर सकते हैं।

आइए जानते हैं ThopTV App को Install कैसे करते हैं।

थोप टीवी एप इंस्टॉल कैसे करें।

ThopTv Apk installation

  • अगर आपने ThopTV app को download कर लिया है तो इसके बाद आपको इस को install करना होगा हम इस को install करने की विधि नीचे बता रहे हैं कि आप कैसे ThopTV app को install कर सकते हैं।
  • जब आपका ThopTV app download हो जाए तो उसके बाद आपको download apk file पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको install का option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके app को install करना होगा अगर आपका app किसी वजह से install नहीं हो रहा है तो उसके लिए आपको setting करनी पड़ेगी।
  • ThopTV app को install करने के लिए सबसे पहले आपको setting में जाना होगा और वहां पर जाकर आपको एक unknown source का ऑप्शन मिलेगा आपको वह enable करना होगा और इसके बाद वापस आकर आपको App को install करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपका ThopTV app आपके मोबाइल के अंदर आसानी से install हो जाएगा।
  • Install होने के बाद अब आप app को open करके इसमें IPL live match free में देख सकते हैं या कोई भी movie कोई भी Web series आसानी से देख सकते हैं।

आइए यह भी जानते हैं कि ThopTv app पर IPL live free में कैसे देखें। 


थोप टीवी ऐप पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें।

IPL LIVE Free watch on ThopTV apk

आप ThopTV app download करने के बाद इस पर cricket match का आनंद बड़ी आसानी से ले सकते हैं अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि ThopTV app के अंदर free में cricket match कैसे देखते हैं तो इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टाफ बताए हैं आप उनको फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने ThopTV app को ओपन करना होगा।
  • और फिर आपको सर्च बॉक्स में Star sports लिखकर सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने star sports के channels आ जाएंगे अब आप जिस channel पर cricket देखना चाहते हैं आप उस channel पर क्लिक कर सकते हैं आपके सामने cricket match live चल जाएगा।

थोप टीवी ऐप की खासियत।

ThopTV app features

आपको इस app के अंदर बहुत सारे महत्वपूर्ण features देखने को मिल जाएंगे ThopTV app के अंदर बहुत सारे features होते हैं।

उपशीर्षक (subtitle)

अगर आप ThopTV app के अंदर कोई भी movie देख रहे हैं और आप को उसकी भाषा समझ नहीं आ रही है तो ThopTV आपको subtitles का ऑप्शन प्रदान करता है जो users के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जब हम कोई भी विदेशी भाषा की flim देखते हैं तो subtitles उस भाषा को समझाने में हमारी बहुत मदद करता है।

Favourite list

ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि जब हम कोई movie या कोई show देख रहे होते हैं और उसके बीच में हमें कोई और movie या कोई और show पसंद आ जाता है तो इसी को नजर में रखते हुए ThopTV हमको एक list की सुविधा भी देता है favourite list के नाम से भी जानते हैं और इस list के अंदर आप अपने पसंदीदा movie या कोई भी show save कर सकते हैं उसको बाद में कभी भी देख सकते हैं।

Supports all Android version

Top TV app सभी तरह के android device में चल जाता है जैसे कि tablet, mobile Android version supported इत्यादि device। यूजर्स बिना किसी भी समस्या के अपने android phone में या अपने android device में इस app का इस्तेमाल कर सकता है अगर users को फिर भी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आप इसको फिर से download कर सकते हैं जो फिर सुचारू रूप से android device में चल सकेगा।

ThopTV support channel

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो Game को पसंद करते हैं और उनको अलग-अलग तरह के सभी game देखना पसंद होता है तो आप ThopTV के अंदर वह सब game देख सकते हैं क्योंकि ThopTV की पहुंच दुनिया के बहुत सारे game तक है। सब tv app के अंदर बहुत सारे खेलों के channels आपको मिल जाएंगे जिन पर आप live कोई भी खेल आसानी से देख सकते हैं।

No monthly subscription

लॉकडाउन का समय था जब लोग घर पर बैठे-बैठे बहुत ज्यादा बोर हो जाया करते थे और उनको पैसों की बहुत ज्यादा तंगी सताती थी तो बहुत सारे ऐसे लोग थे जो Amazon prime, hotstar, Netflix subscription नहीं ले पा रहे थे तो इसी को ध्यान में रखते हुए ThopTV app ने अपना रुतबा दिखाया 

और सभी लोगों को bollywood movies, Hollywood movies, TV serial, south indian movies, Tv show और कई तरह के Live game की सुविधा ThopTV अपने एकदम free में उपलब्ध कराई। ThopTV ने यह भी बयान दिया कि यह सभी चीज आपको एकदम free में मिलेगी इस website के अंदर आपको किसी भी तरह की monthly और yearly subscription fee नहीं ली जाएगी यह एकदम free है।

थोप टीवी पर 500 भारतीय चैनल।

500 Indian channels on ThopTV

इस दुनिया के अंदर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो भारत के channels देखना पसंद करते हैं इसलिए ThopTV ने अपने users के लिए बहुत सारे ऐसे तरह-तरह के 500 भारतीय channels को रखा है जिसमें आप कोई भी comedy या films से संबंधित कई तरह के Tv show से संबंधित और cartoon, game इत्यादि सभी तरह के channels मौजूद हैं।

ThopTV HD streaming

लोगों को ऐसी चीज है बहुत ज्यादा पसंद होती है जो एकदम साफ चमके और एकदम क्लियर चमके और ThopTV अपने गुणवत्ता और अपने HD quality को बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के game और films सभी को HD quality में show कराता है। और यही नहीं बल्कि ThopTV के अंदर आपको quality को चेंज करने के ऑप्शन में मिल जाते हैं जैसे कि 240p, 360p, 720p, 1080p सभी तरह की quality आपको यहां देखने को मिल सकती हैं आप अपने हिसाब से कोई भी क्वालिटी सिलेक्ट कर सकते हैं और आसानी से अपना पसंदीदा show, movies देख सकते हैं।

थोप टीवी मूवीस और टीवी चैनल।

ThopTV movies and TV channels

सब Tv के अंदर बहुत ही बड़ी संख्या में पूरी दुनिया के 3000 से ज्यादा channels मौजूद हैं जिनको आप अलग-अलग गुणवत्ता में बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं ऐसे में लोगों के लिए ThopTV एक बहुत ही अच्छा option है जो लोग Amazon prime, hotstar और Netflix जैसी बड़ी-बड़ी application का subscription नहीं ले पा रहे हैं तो उन लोगों के लिए ThopTV एप free में 3000 channels पर उपलब्ध सभी तरह की films और live show जैसे की TV serials, cartoon, game, web series, live cricket सभी तरह की stream मुहैया कराता है।

ग्राहक सेवा चैट। 

Customer care Chatting

ThopTV के अंदर यह खास features भी मौजूद है अगर किसी यूजर्स को ThopTV app download करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह ग्राहक सेवा चैट के माध्यम से अपनी समस्या को बता कर उसको solve कर सकता है 

जो ThopTV की ग्राहक सेवा होती है वह 24 घंटे ओपन रहती है आप किसी भी टाइम ThopTV से संबंधित कोई भी जानकारी ग्राहक सेवा चैट के जरिए बड़ी आसानी से ले सकते हैं और समस्या का समाधान करवा सकते हैं जैसे कि आपको installation में कोई problem हो रही है यहां download में कोई problem हो रही है या ThopTV app अच्छे से काम नहीं कर रहा है किसी भी तरह की ThopTV की प्रॉब्लम आप ग्राहक सेवा चैट के जरिए सुलझा सकते हैं।

क्या thopTV cast और firestrike का समर्थन करती है।

इसका सीधा सा जवाब है जी हां ThopTV, firestrike और cast का बिल्कुल समर्थन करता है tv ऐप मुख्य रूप से android device के लिए बनाया गया है अगर कोई भी users है ThopTV का इस्तेमाल अपने tv पर करना चाहता है तो उसके लिए firestrike और cast की मदद ले सकता है जो आपको ThopTV का उपयोग करा सकता है जिसकी सहायता से आप अपने TV पर free में सभी चीज देख सकते हैं।

थोप टीवी एप इंफॉर्मेशन।

ThopTV information

App name Thop TV apk
Publishers Apps
Genres Entertainment
Size 14.5MB
latest  version v45.8.0
Last Update Tuesday, 22nd February 2022
Mod info For android
Price free

FAQ – QUESTIONS & ANSWERS

  • ThopTV क्या है।

ThopTV एक android app होता है जिसका इस्तेमाल आप अपने tablet या अपने phone में आसानी से कर सकते हैं लेकिन आपका phone android होना चाहिए जिसकी मदद से आप free में live cricket और कोई भी film देख सकते हैं।

  • क्या ThopTv इंडिया ऐप है।

जी नहीं ThopTV एक chaines का app है लेकिन इस app पर आप भारत के 500 channels आसानी से देख सकते हैं।

  • ThopTV ऐप play store पर उपलब्ध क्यों नहीं है।

ThopTV एक ऐसा app है जिस पर आप free में वह सब चीज प्राप्त कर सकते हैं जो कि primium होती हैं यह एक प्रकार की pirated website है यह ऐप piracy का समर्थन करता है इसलिए इसको play store से हटा दिया गया है जो की Play Store की policy के खिलाफ था।

  • ThopTV app काम क्यों नहीं कर रहा है।

शुरुआत के दिनों में ThopTV के अंदर कुछ दिक्कतें थी लेकिन उनको update करके इसको ठीक कर दिया गया है अब जा ThopTV के अंदर कोई भी समस्या देखने को नहीं मिलती अगर फिर भी आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप app को unstall करके उसको फिर से download करके install कर सकते हैं।

  • ThopTV download करने के लिए एंड्राइड ऐप की अनुमति कैसे लें।

जो application होती हैं उसको कुछ उपकरणों के system तक पहुंचाने की जरूरत होती है जैसे कि हमने कोई app इंस्टॉल की है या कोई application install हो जाती है तो इसके लिए आपको आवश्यक सभी तरह की अनुमतियों के बारे में सूचित किया जाता है।

ThopTv पर अंतिम शब्द।

हमने आपको बताया कि ThopTV app download कैसे करें और आपको पता भी चल गया होगा कि आप ThopTV को download कैसे कर सकते हैं लेकिन आपको एक बात और बता दें कि ThopTV का इस्तेमाल करना जायज नहीं है 

यह पूरी तरह से illegal है और इसके लिए आपको हर्जाना भी देना पड़ सकता है अगर आप legally कोई भी movie या कोई भी cricket stream करना चाहते हैं तो आप primium service का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि एकदम legal होती है जिसमें किसी प्रकार का कोई भी जोखिम नहीं होता। 

ThopTV पायरेसी का समर्थन करता है जिसकी वजह से इसको play store से हटा दिया गया था हमारा उद्देश्य किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि को बढ़ावा देना नहीं है आप अपने हिसाब से online cricket या online movies देखने के लिए सही तरीके का चुनाव करें और हमारी सलाह यही होगी कि आप इस तरह की illegal app से बचें और primium service लेकर legal रूप से cricket या किसी भी movie का आनंद उठाएं।

निष्कर्ष।

उम्मीद करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी ThopTv Apk download कैसे करें अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकर अच्छी लगी तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं यह जानकारी आपको कैसी लगी।

यह भी पढ़े।