Image credit- Internet
Image credit- Internet
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।
Image credit- Internet
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी।
Image credit- Internet
लो फिर से वो नजारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!
Image credit- Internet
न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !
Image credit- Internet
काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से। हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है
Image credit- Internet
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।
Image credit- Internet
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा। Happy Independence Day!