सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | farmer and golden egg story in Hindi

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब। हम आज आपके लिए लेकर आए हैं एक बहुत ही अच्छी कहानी, इस Hindi Kahani का नाम है सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी। इस Hindi story में हमने बताया है कि लालच इंसान को किस हद तक अंड बना देता है और उसको कैसे बर्बाद कर देता है। आइए पढ़ते हैं पूरी कहानी और कुछ सीखते हैं और मनोरंजन करते हैं। 

हिंदी कहनी | Hindi story हिंदी कहानी मजेदार, छोटी कहानी इन हिंदी?, बाल कहानी इन हिंदी, मजेदार बाल कहानियां, हिंदी कहानी संग्रह, हिंदी कहानी, कहानी,  बाल कहानी पंचतंत्र, फनी स्टोरी इन हिंदी, शार्ट स्टोरी इन हिंदी, हिंदी स्टोरी, हिंदी फनी कहानी, मजेदार कहानियां इन हिंदी, रोचक कहानी इन हिंदी, बच्चों की कहानी, किड्स स्टोरी इन हिंदी  hindi story, kahani hindi, bacchon ki kahani,hindi kahani, hindi story for kids, small story in hindi, bhootni ki kahani, motivational story in hindi, hindi story writing, story in hindi, bandar ki kahani, hindi kahani, hindi kahani for kids, kahani, kahani hindi

हिंदी कहनी – Hindi story

हिंदी कहानी मजेदार, छोटी कहानी इन हिंदी?, बाल कहानी इन हिंदी, मजेदार बाल कहानियां, हिंदी कहानी संग्रह, हिंदी कहानी, कहानी,  बाल कहानी पंचतंत्र, फनी स्टोरी इन हिंदी, शार्ट स्टोरी इन हिंदी, हिंदी स्टोरी, हिंदी फनी कहानी, मजेदार कहानियां इन हिंदी, रोचक कहानी इन हिंदी, बच्चों की कहानी, किड्स स्टोरी इन हिंदी

hindi story, kahani hindi, bacchon ki kahani,hindi kahani, hindi story for kids, small story in hindi, bhootni ki kahani, motivational story in hindi, hindi story writing, story in hindi, bandar ki kahani, hindi kahani, hindi kahani for kids, kahani, kahani hindi

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी | farmer and golden egg story in Hindi

बहुत समय पहले की बात है एक छोटे से गांव में एक किसान अपने परिवार के साथ रहता था मैं एक गरीब किसान था वह दिनभर खेतों में मजदूरी किया करता था लेकिन उसके परिवार की संख्या ज्यादा थी इसलिए वह उनका पालन पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करता था कड़ी मेहनत करने के बाद भी वह दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ था। 

कहानी संग्रह | कहनी पंचतंत्र

इसी लाचारी को देखते हुए वह किसान हमेशा बहुत दुखी रहता था और वह धन कमाने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहता था और उनके बारे में सोचता रहता था उसकी है स्थिति देखकर उसके एक दोस्त ने मुर्गी पालन करने का सुझाव दिया उसके दोस्त ने बोला कि अगर तुम खेती के साथ-साथ मुर्गी पालन भी करोगे और मुर्गियों के अंडे भेजोगे तो तुम्हारी कमाई अच्छी होगी और इससे तुम अपने परिवार का भी पालन पोषण अच्छे से कर पाओगे अपने दोस्त की यह बात सुनकर किसान बहुत परेशान हुआ।

Hindi story | kahani hindi

फिर किसान बोला लेकिन भाई मुर्गी पालन खोलने के लिए बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ेगी लेकिन मेरे पास तो पैसा नहीं है ऐसे में मैं क्या मुर्गी पालन खोलूंगा और क्या अंडे बेचूंगा किसान की है बात सुनकर उसका दोस्त बोला भाई तुझको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है तुम थोड़े पैसे मुझसे ले लो और 8, 10 मुर्गी खरीद लो और जब आपके पास बाद में पैसे आ जाएंगे आप मुझे लौटा देना अपने मित्र की यह बात सुनकर किसान बहुत खुश हुआ और उसने मुर्गी पालन खोलने के लिए कुछ पैसे अपने दोस्त से उधार ले लिए।

छोटी कहानी | short story in Hindi

अगले ही दिन किसान बाजार की ओर निकल पड़ा और उसने वहां से आठ से 10 मुर्गियां खरीद ली मुर्गियां खरीदने के बाद उसके पास जो पैसे बचे उससे किसान ने मुर्गियों का गाना खरीद लिया मुर्गियों का दाना और मुर्गियां लेने के बाद वह किसान तुरंत अपने घर की ओर निकल पड़ा क्योंकि उसको खेत पर भी जाना था फिर वह घर पर लुटा और घर पर लौटने के बाद उसने अपनी पत्नी को आवाज लगाई और बोला देखो मैं मुर्गी ले आया हूं इनको ले जाइए और उनको अच्छे से पाली है उनको दाना पानी दे दीजिए और कल से यह मुर्गी जितने भी अंडे देंगे उनको भेजकर हम अच्छी खासी कमाई करेंगे।

Kids story in Hindi | बच्चो की कहनी

पत्नी किसान की यह बात सुनकर बहुत खुश हुई और उसने किसान से मुर्गियां और दाने ले लिए फिर किसान अपनी पत्नी को मुर्गी और दानत हम आकर खेत की ओर रवाना हो गया और जब दिनभर खेत में काम करने के बाद किसान घर पर आया वह अपनी पत्नी को देखकर एकदम हैरान हो गया उसकी पत्नी मेले गंदे कपड़े पहनती थी लेकिन किसान ने उसको एक अलग ही सौंदर्य में देखा उसकी पत्नी ने चमकदार रेशमी साड़ी पहनी हुई थी और हाथों में उसकी सोने की चूड़ियां और गले में मोतियों का हार था। 

हिन्दी कहानी संग्रह | मजेदार कहानी

यह सब देखकर किसान के होश उड़ गए और उसको कुछ समझ नहीं आ रहा था कि उसकी पत्नी के पास अचानक इतना धन कैसे आ गया और एहसास की पत्नी के हाथ क्या लग गया जिससे वह इतनी बदल गई कि उसने नए नए कपड़े हीरे जवाहरात खरीद लिए फिर उसने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी पत्नी से पूछा कि यह सब क्या है और यह सब तू कहां से लाई फिर उसकी पत्नी मुस्कुरा कर बोली कि बस यूं समझ लीजिए हम पर ईश्वर की कृपा हो गई।

हिंदी कहानी | Hindi story

किसान फिर जाट से बोला कि अरे बताओ ऐसा क्या हुआ फिर उसकी पत्नी बोली आप जमुरिया लाए थे उनमें से एक मुर्गी सोने का अंडा देती है और इतना सुनते हैं किसान हक्का-बक्का रह गया और कहने लगा क्या तुम सच कह रही हो पत्नी बोली हां सच में मुर्गी सोने का अंडा देती है इतना कहते ही पत्नी ने किसान के हाथ में रुपयों से भरे हथेली को थमा दिया। 

रोचक कहानी इन हिंदी

सोने के अंडे के बारे में जानकारी किसान बहुत ज्यादा खुश हुआ लेकिन वह अपनी तसल्ली के लिए यह सब अपनी आंखों से देखना चाहता था इसके लिए वह सुबह-सुबह मरीजों के पास बैठ गया फिर उसने देखा कि उसके सामने एक मुर्गी ने सोने का अंडा दिया जैसे किसान ने वह सोने का अंडा देखा तो किसान खुशी से फूले नहीं समा या किसान की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं था उसने अंडे को हाथ में उठाया और अपनी पत्नी के पास गया और बोला तुम सच कहती थी मुर्गी सोने का अंडा देती है अब हम गरीब नहीं रहेंगे अब हम दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जाएंगे।

motivational story in hindi

किसान की यह बात सुनकर उसकी पत्नी बोली आप पागल हो गए हैं क्या एक अंडे से बना कौन अमीर बनता है लोगों के पास तो बहुत सारा सोना है पत्नी के इस तरह के तंज़ पर किसान बोला सोचो अगर मुर्गी हर रोज एक सोने का अंडा देती है तो उसके पेट में कितने सारे हैं सोने के अंडे मौजूद होंगे क्यों ना हम एक साथ सभी अंडे निकाल ले किसान की यह बात सुनकर उसकी पत्नी थोड़ी देर सोचते हैं थोड़ा सोचने के बाद उसको अपने पति की बात जच जाती है रसोई घर में जाती है और एक धाराधार चाकू लेकर आती है।

हिंदी में कहानी 

किसान अपनी पत्नी के हाथ से और चाकू ले लेता है और फिर एक ही बार में मुर्गी का पेट चीर देता है लेकिन पेट के फटने के बाद वह मुर्गी मर जाती है और किसान के हाथ एक भी अंडा नहीं लगता और यह देखकर किसान और उसकी पत्नी बहुत ज्यादा दुखी होते हैं उनको अपने किए पर पछतावा होता है उनको समझ आता है कि हम लालच में अंधे हो गए थे इसलिए हमसे हमारा सब कुछ छीन गया।

इस कहानी से हमको क्या सीख मिलती है।

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी से हमें यह सीख मिलती है कि किसी भी मनुष्य को लालच में आकर कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए कि जिससे उसका नुकसान हो जाए हमें जितना मिल रहा है हमें उसी में खुश रहना चाहिए अगर ज्यादा की लालसा करेंगे तो जो हमारे पास है हम वह सब भी गवा देंगे आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी लालच बुरी बला है।

निष्कर्ष।

हमारे द्वारा सुनाई गई  हिन्दी कहानी – Hindi story | सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की कहानी आपको पसंद आई होगी अगर यह कहानी आपको अच्छी लगी तो उसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी। 

यह भी पढ़े। 

Leave a Comment