Instagram Kaise Chalaye – इंस्टाग्राम कैसे चलाये

Instagram Kaise Chalaye – अगर आप internet का इस्तेमाल करते हैं तो Instagram का नाम jarur सुने होंगे। लेकिन अभी तक Aapne Instagram का इस्तेमाल नहीं किया है और Instagram kaise chalaye जाता है यह नहीं जानते हैं तो आज हम इस post के जरिए Instagram Kaise Chalaye , Instagram के सभी features के बारे में vistar से बताने जा रहे हैं। 

आज हम es पोस्ट में Instagram ऐप में estemal किए जाने वाले सभी फीचर्स यानी Instagram Review करने जा रहे हैं jisko पढ़ कर आप aasani से Instagram चलाना ही नहीं Instagram का expert भी बन जाएंगे इसलिए post को अंत तक jarur पढ़ें।

Instagram kaise chalaye – इंस्टाग्राम क्या है

Instagram Kaise Chalaye – Instagram एक Photo Sharing Social Media Platform है। इसमें Photo Sharing के साथ Short Video publish करके अपने दोस्तों और Followar से लाइक, कमेंट और share के जरिए Interact किया जा सकता है। इस ऐप में photo को edit और Filter के द्वारा attractive बनाकर Publish करने का अनुमति देता है।

Persent में Instagram के एक फीचर Short Video यानी Reels काफी ज्यादा popular हुआ है। जिसमें आप Background Music में acting करते हुए अपनी video बनाकर popular हो सकते हैं।

Instagram को year 2010 में केविन सिस्ट्रोम और माइक क्राइजर ने banaya था। इस platform के शानदार फीचर ने लोगों को attractive किया और कम समय में ही बेहद लोकप्रिय हो गया jiske चलते फेसबुक ने लॉन्च होने के 2 साल baad यानी साल 2012 में इसे महंगे rakam में खरीद लिया था।

Instagram के बेसिक janakri प्राप्त करने के बाद अब “Instagram कैसे चलाएं” के बारे में जान लेते हैं।तो Instagram चलाने के लिए sabse पहले Instagram ऐप में अकाउंट बनाना padta है।

Jio phone me Instagram Account kaise chalaye

Instagram Kaise Chalaye – Instagram में account बनाना बेहद ही आसान process है इसके लिए आपके पास Email ID और Mobile Number की need होता है। नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आप Instagram account बना सकते हैं।

सबसे पहले अपने smartphone के Google Play Store या App Store में जाकर Instagram search करके उसे डाउनलोड और install करें।

Install होने के बाद Instagram ऐप को ओपन करें और नीचे Sign Up button पर click करें।

Eske बाद आपको Phone Number या Email और Facebook Account की मदद से Sign Up karne का Option दिया जाएगा आप अपनी suvidha अनुसार Option का चयन करें।

अगर आप Mobile number/इमेल के द्वारा registerd करना चाह रहे है तो Sign Up With Email/Mobile Number पर क्लीक करें और uske बाद मांगी गई सभी जानकारी को Fill करें जैसे- mobile number, ईमेल एड्रेस, username और पासवर्ड

Eske बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  भेजा jayga.. OTP सत्यापन karne के बाद आप अपना Date Of Birth और Profile Photo को select करें।

अब Instagram पर mojud लोकप्रिय हस्तियों का अकाउंट को follow करने के लिए बोला जाएगा आप कुछ account को फॉलो करके Next बटन पर click करें।

अब aapka सफलतापुर्वक Instagram Account Create हो चुका है।

Instagram Account Create करने के बाद अब जान लेते हैं इस app के सभी Option के बारे में jisko जानने के बाद Instagram अकाउंट chalane में काफी आसानी होगी।

Instagram Kaise Chalaye

1. Home

Instagram Kaise Chalaye – इसे tab को Instagram का Home Page कहा जाता हैं। Jisme आपके द्वारा फॉलो किए गए sabhi लोगों के Story, Photo और Video dikhai देता है जिसके द्वारा आप उनसे Interriact कर सकते हैं। इस tab की मदद से आप अपने Instagram Story’ का विश्लेषण कर सकते हैं matlab कि आपके स्टोरी को किन-किन logo ने React और Seen किया है।

2. Search

Instagram Kaise Chalaye – इस बटन की help से आप किसी भी Instagram Account और Keywords, #tag को सर्च कर sakte हैं इसके अलावा Search बटन पर click करते हैं तो Instagram के sabse Popular Photo और Video dikhai देने लगता है। आसान bhasa में कहें तो यह टैब Trending Page के रूप में kaam करता है।

3. Plus(+) Icon

Instagram Kaise Chalaye – इस टैब की help से आप अपनी फोटो, वीडियो और status को Instagram पर पोस्ट कर सकते हैं। Instagram का यह Option सबसे ज्यादा estemal किया जाता है।

4. Heart Icon

Instagram Kaise Chalaye – इसे Instagram का Notification पेज भी ही कहा jata है। हर्ट के icon पर क्लिक करने के बाद आपके account के Notification जैसे- फोटो पर किया गया like, कमेंट और फ्रेंड रिक्वेस्ट dikhai देते हैं। इसके अलावा आपके Followar द्वारा आपके account पर किए जाने वाले सभी Activiti को notification के रूप में dikhaya जाता है।

5. Profile

Instagram Kaise Chalaye – इस आप्शन पर click करने के बाद आपके Instagram account कि सभी Information dikhay देता है। इस टैब में आपके Followars की sankhya और आपके द्वारा Follow किए गए vyakti की संख्या और आपके द्वारा upload किए गए फोटो और वीडियो dikhai देता है।

Instagram Use करने के लिए ऊपर दिए गए सभी 5 Option बेहद important होते हैं इसके अलावा भी instagram में कई अन्य आप्शन भी mojud है। जो ऊपर में थ्री डॉट पर क्लीक करके access किया जाता है।

Instagram पर पोस्ट कैसे करे

Instagram Kaise Chalaye – नीचे Instagram पर Photo Add करने का Precess Btaya जा रहा है जिसे फॉलो करके आप अपनी account में फोटो और वीडियो को post कर सकते हैं।

फोटो और video पोस्ट करने के लिए नीचे दिए गए प्लस (+) के icon पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको gallery, फोटो और वीडियो का Option दिया जाएगा।

Gallery: gallery के Option में पहले से मौजूद फोटो को upload करने का सुविधा देगा।

Photo: इस Option पर click करने के बाद फोन में मौजूद camera की मदद से डायरेक्ट फोटो क्लिक करके upload करने का अनुमति दिया जाएगा।

Video: वीडियो के Option पर क्लिक करने के बाद फोन की कैमरा के द्वारा video record करके upload कर सकते हैं।

अगर आप photo और वीडियो ऐड करना चाहते हैं तो उस photo और वीडियो का चयन करके Next बटन के icon पर क्लिक करे।

आप आपके photo को एक्ट्रेक्टिव बनाने के लिए Filter का Option dikhai देगा। जिसमें 11 Filter inbuild दिया रहता है जो आपकी फोटो की रंग और background को बदल कर attractive बना देता है।

Filter के alava नीचे दिए गए Edit के Option पर click करके फोटो की ब्राइटनेस, कॉन्ट्रैक्ट, स्ट्रक्चर highlight इत्यादि फीचर का भी upyog कर सकते हैं। जो फोटो की क्वालिटी और look में बदलाव करता है।

Filter और edit के Option को कंप्लीट करने के बाद Next के Option पर क्लिक करें।

अब आपके post के लिए Caption और Tag को लगाने का का option दिया जायेगा। जो अपनी suvidhaanusar लगा सकते है।

इसके alava निचे Tag People, Add Location और Also Post To (Facebook, Twitter, Tumblr) के option का भी estemal कर सकते है। ये सभी Option optional होते है।

अब Instagram पर photo पोस्ट करने के लिए ऊपर दिए गए share के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से aapke फोटो Instagram पर safaltapurvak पोस्ट हो जाएगा।

Instagram Reels कैसे बनाये

Instagram Kaise Chalaye – भारत में Short Video App Tik Tok बैन होने के बाद Instagram में नए फीचर्स Reels को लांच किया जो vartman में इंटाग्राम का सबसे popular features है। नीचे Instagram पर Reels वीडियो बनाने का process बताया जा रहा है।

Sabse पहले Instagram ऐप को ओपन करें और उपर Story का Option दिया है jiske बगल में + के Option पर click करें।

अब आपके samne वीडियो अपलोड करने का तीन options मौजूद होंगे। Live, Story और Reels तो आप Reels के Option पर click करें।

जैसे ही Reels के Option पर click करेंगे तो video record करने के Option के साथ दाई ओर Music, iffects, Smiley इत्यादि लगाने का Option diya रहेगा।

इन Option को apply करने के बाद बीच में दिए गए recording का Option पर क्लिक करके aasani से Instagram Reels बना सकते हैं।

FAQs – Instagram kaise chalaye

Q. Instagram Reels में कितना बड़ा video upload कर सकते हैं?

Instagram Reels में pehli बार में 15 सेकंड का video बनाने का अनुमति देता है।लेकिन कुछ दिनों के बाद 30 second का Reels बना सकते है

Q. क्या instagram से पैसे कमाया जा सकता है?

जी हां instagram से पैसे कमाया जा सकता है इसके लिए instagram पर लोकप्रिय होना पड़ेगा।

निष्कर्ष।

इस article में आसान भाषा में समझाया गया है कि Instagram Kaise Chalaye इंस्टाग्राम में अपना account बनाकर अपनी पोस्ट पब्लिश कैसे करे और रील video बना कर कैसे पब्लिक करे

यह भी पढ़े।

Leave a Comment