पेन एक ऐसी चीज है जो हर जगह काम आती है हर घर में हर ऑफिस में हर दफ्तर में हर जगह आपको पेन देखने को मिलेगा। कलम हमारी जिंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और खास तौर से (ball pen) का इस्तेमाल तो ज्यादा किया जाता है,
व्यक्ति बॉल पेन को बहुत ज्यादा पसंद भी करते हैं इसकी खास बात यह है कि इसकी स्याही जल्दी ही सूख जाती है। अगर आप भी पेन बनाने का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह व्यापार आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं आप बॉल पेन उद्योग अपने घर से बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं।
पेन बनाने के लिए जरूरी सामग्री।
(Raw materials pen)
अगर आप ball pen बनाना चाहते हैं तो उसके लिए निम्नलिखित सामग्री की जरूरत पड़ती है।
- बैरल- बैरल Pen के उस हिस्से को बोला जाता है जिसके अंदर स्याही भरी जाती है यह आपको मार्केट में कम लागत में मिल जाता है लगभग ₹140 में आपको इसके 250 पीस मिल जाते हैं।
- एडॉप्टर- बैरल और टिप के बीच के हिस्से को एडॉप्टर कहा जाता है जिसके आपको ₹05 की लागत में 144 पीस मिल जाते हैं
- टिप- पेन के जिस हिस्से से स्याही बाहर आती है उस हिस्से को टिप बोला जाता है जिसके आपको लगभग 30 से 35 रुपए की लागत में 144 पीस मिल जाते हैं।
- ढक्कन- ढक्कन वह होता है जिसकी मदद से हम पेन को ढकते हैं जिसको हम कैप बोलते हैं इसके आपको ₹25 की लागत में 100 पीस मिल जाते हैं।
- स्याही- यह तो आपको पता ही होगा कि स्याही क्या होती है यह पेन का मुख्य हिस्सा होती है यह आपको 120 रुपया से लेकर ₹400 प्रति लीटर के हिसाब से मिल जाते हैं।
पेन बनाने की सामग्री कहां से खरीदें।
(Buy pen making Raw materials)
आप चाहे तो पेन बनाने की सामग्री किसी बड़े होलसेल मार्केट से भी ले सकते हैं या आप चाहे तो यह सामग्री ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं आप यह सामग्री नीचे दिए गए लिंक के द्वारा ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
बैरल के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+barrel&source=autosuggest वेबसाईट पर जायें.
स्याही के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=ink+ पर जायें.
एडाप्टर के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+adapter वेबसाईट पर जायें.
ढ़क्कन के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+caps&source=autosuggest पर जायें.
टिप के लिए https://dir.indiamart.com/search.mp?ss=pen+tip वेबसाईट पर जायें.
पेन कैसे बनते हैं।
(Pen making work)
पेन बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान होती है, नीचे पेन बनाने की प्रक्रिया के बारे में उल्लेख किया गया है।
- आप सबसे पहले बैरल को पंचिंग (Machine) में लगाते हैं, इस मशीन के अंदर पहले से ही एडाप्टर लगे हुए होते हैं, आप बैरल को एडाप्टर देखते हुए सही जगह पर लगाकर पंच करते हैं तो बैरल के अंदर एडाप्टर सेट हो जाता है।
- जब एडाप्टर सेट हो जाता है उसके बाद बैरल के अंदर श्याही (Ink) भरने की जरूरत होती है आपको स्याही भरने के लिए इंक सीलिंग मशीन की जरूरत होती है, स्याही भरते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें की पेन के अंदर अधिक स्याही ने भरे वरना यह पेन से बाहर आ सकती है जिससे पेन खराब हो सकता है।
- यह सब करने के बाद आपको बैरल के ऊपरी छेद पर हाथ लगा कर रखना होगा फिर उसके बाद उसको टिप फिक्सिंग Machine में लगाना होगा इस मशीन की मदद से इंक भरे बैरल में टिप लगाया जाता है फिर यह बैरल पेन में बदल जाता है।
- फिर इस पेन को सेंट्रीफ्यूगिग मशीन के अंदर डाला जाता है जिससे इसके अंदर की फालतू हवा बाहर निकल जाती है।
- यह सब करने के बाद आपका पेन बनकर लिखने के लिए तैयार हो जाता है इसी प्रकार आप मशीनों द्वारा पेन को अधिक संख्या में बना सकते हैं और अपने ब्रांड के नाम का पेन मार्केट में उतार सकते हैं।
पेन बनाने की मशीन।
(Pen making machine)
अगर आप जानना चाहते हैं कि पेन बनाने की मशीन कैसी होती है तो इसके लिए हमने आपको सभी मशीन एक चित्र के द्वारा दर्शाई हैं नीचे दिए गए चित्र मैं आप (Pen making machine) को देख सकते हैं या इंटरनेट पर ऑनलाइन जाकर सर्च कर सकते हैं पेन बनाने की मशीन के बारे में वहां पर आपको मशीन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगे।
पेन बनाने की मशीन की कीमत।
(Pen making machine price)
अगर बात की Pen making machine price के बारे में, तो अगर आप मैनुअल मशीन खरीदना चाहते हैं तो वह आपको 15,000 से 20,000 रुपए की लागत में मिल जाएगी,
अगर आप Automatic pen making machine लेना चाहते हैं तो ऑटोमेटिक मशीन की कीमत लगभग 250,000 से शुरु होती है और इससे ऊपर जितना आपका बजट हो आप उसके अनुसार ऑटोमेटिक मशीन खरीद सकते हैं
पेन के व्यापार की मार्केटिंग।
(Marketing of Pen making Business)
आज के समय मार्केट के अंदर बहुत सारी कंपनी के पेन मौजूद है हर छोटी बड़ी कंपनी पेन बनाकर मार्केट में बेच रही है अतः आपको भी अपने पेन के व्यापार की मार्केटिंग करनी होगी आपको भी अपने ब्रांड को मार्केट में पहुंचाना होगा
मार्केट अच्छी क्वालिटी वाले Pen को ही ज्यादा वैल्यू देती है आपको पेन बनाते समय पेन में डालने वाली स्याही को अच्छी क्वालिटी का लेना होगा और साथ ही साथ अपने Pen की टिप की क्वालिटी भी अच्छी लेनी होगी
ताकि आपके पेन की लिखावट बहुत अच्छी हो सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा पसंद आ सके। आपको अच्छी क्वालिटी का पेन बनाकर, मार्केट में अपने पेन के बिजनेस का प्रमोशन करना होगा
लोगों को बताना होगा कि आपके पास इस ब्रांड का अच्छा पेन मौजूद है इसके लिए आप अपने व्यापार से संबंधित विज्ञापन न्यूज़ पेपर में भी छपवा सकते हैं
और साथ ही साथ अपने व्यापार से संबंधित बैनर, पोस्टर वगैरह छपवा कर मार्केट में लगवा सकते हैं जिससे लोगों को आपके ब्रांड के बारे में पता चलेगा और लोग ज्यादा से ज्यादा आपके पेन को लेने के इच्छुक होंगे।
पेन की पैकेजिंग। (Packaging)
आपको अपने Pen की पैकिंग पर भी ज्यादा ध्यान देना होगा आपको पैकिंग करने के लिए ऐसे पैकेट तैयार करने होंगे जो देखने में एकदम आकर्षित लगे और लोगों को बहुत लुभाये,
और आपको एक पैकेट के अंदर 5 पेन रखने होंगे और एक पैकेट के साथ एक पेन फ्री रखना होगा जिससे ग्राहक उस एक पेन के लिए पूरा पैकेट खरीदने के लिए तैयार हो जाएगा। वैसे देखा जाए तो आमतौर पर पेन को बेचने के लिए 5 या 10 पेन का कोंबो बनाकर पैकेट में रखा जाता है आप चाहे तो इनको खुला भी बेच सकते हैं।
पेन के व्यापार के लिए रजिस्ट्रेशन।
(Registration for pen making Business)
जब आप अपने पेन बनाने का व्यापार शुरू करोगे तो उसके कुछ टाइम बाद जब आपका व्यापार अच्छा चलने लगेगा तो फिर आप अपने व्यापार का पंजीकरण करा सकते हैं। आप अपने व्यापार का पंजीकरण LLP, OPC या pvt Ltd के अंतर्गत भी करा सकते हैं।
आपको अपने ही लोकल अथॉरिटी से ट्रेड license लेने की जरूरत होती है आपके व्यापार के नाम का बैंक करंट अकाउंट और पैन कार्ड भी होना जरूरी है।
बॉल पेन का आविष्कार किसने किया।
(Ball pen Invention)
बॉल पेन का आविष्कार कब हुआ।
(Ball pen Invention Date)
तो दोस्तों यह थी कुछ पेन बनाने के संबंध में जानकारी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसको सोशल मीडिया पर है अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों के पास ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उनको भी इस बिजनेस के बारे में ज्ञान मिल सके।