राकेश झुनझुनवाला का जीवन परिचय, निधन, कमाई | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi ,की जीवनी,बायोग्राफी ,निधन ,मृत्यु ,परिवार,संपत्ति , परिवार,बच्चे ( Rakesh Jhunjhunwala In Hindi ,current portfolio ,Death,Passed Away ,stock portfolio, rakesh jhunjhunwala news ,company ,stock holding of rakesh Jhunjhunwala ,family ,Net worth  )

Rakesh Jhunjhunwala  एक भारतीय investor एवं share व्यापारी हैं । जिनका जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ था और उनकी मृत्यु 14 अगस्त 2022 को हुई।

निवेशक Rakesh Jhunjhunwala का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 14 अगस्त को Rakesh Jhunjhunwala को सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी hospital में भर्ती karaya गया था. वह लंबे समय से किसी bimari से पीड़ित थे।

निवेशक उनकी Company का नाम ‘रारे इंटरप्राइजेज’ है, jiska पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश स्वयं करते हैं ।  पेशे से CA हैं. अपने शुरुआती जीवन के दौरान, rakesh बॉम्बे में एक अग्रवाल परिवार में पले-बढ़े , जहां unke पिता, आयकर आयुक्त, बॉम्बे के roop में काम करते थे। उनका परिवार झुंझुनू का rehne वाला है

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi

पूरा नाम (Real Name) राकेश झुनझुनवाला
उप नाम (Nickname) बिग बुल ,भारत का वारेन वफ़ेट
जन्म तारीख (Date of Birth) 5 जुलाई 1960
जन्म स्थान (Birth place) हैदराबाद, तेलंगाना, भारत
उम्र (Age ) 60 वर्ष
निधन की तारीख (Date of Death ) 04 अगस्त 2022
निधन का स्थान (Place of Death ) कैंडी अस्पताल ,मुंबई
कॉलेज(College ) सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
विश्वविद्यालय(University ) इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया
शिक्षा (Education ) बी कॉम और चार्टर्ड एकाउंटेंट
व्यवसाय  (Profession) निवेशक, व्यापारी, व्यवसायी, चार्टर्ड एकाउंटेंट
राष्ट्रीयता (Nationality ) भारतीय
कुल संपत्ति (Net Worth) $4.3 बिलियन

कौन है राकेश झुनझुनवाला (Who is Rakesh Jhunjhunwala)?

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – भारत के “Big Bull” और “Warren Buffet” कहलाये जाने वाले Rakesh Jhunjhunwala एक स्टॉक market इन्वेस्टर है, बचपन से ही इनकी रुचि niveshak एवं शेयर बाजार में थी, jisko वजह से अपने शुरूआती दौर में इन्होंने business में 5000 रुपया लगाकर उसको 18, 000 करोड़ तक pahucha दिया और भारत के 48वें नंबर के sabse अमीर ब्यक्ति बन गए।।Rakesh Jhunjhunwala ‘Rare Enterprises’ के नाम से Stock Trading Firm चलाते है। Jahan पे वो अपना खुद का Portfolio संभालते है।

राकेश झुनझुनवाला की शिक्षा (Rakesh Jhunjhunwala Education)

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – Rakesh Jhunjhunwala ने अपनी शुरूआती पढ़ाई एक bahut ही सामान्य स्कूल से की। उसके बाद उन्होंने mumbai में अपनी वाणिज्य शिक्षा के लिए सिडेनहैम college ऑफ कॉमर्स एंड economics में दाखिला लिया । वहां अपनी वाणिज्य education पूरी करने के बाद, उन्होंने chartered accountant (सीए) बनने का ख्याल आया ।

इसलिए, unhone सीए की पढ़ाई पूरी करने के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ india में प्रवेश लिया।

Rakesh Jhunjhunwala ने कॉलेज में पढ़ाई करते समय ही share बाजार के बारे में सीखना शुरू कर दिया था। अपनी college की पढ़ाई पूरी करने बाद वे एक simple निवेशक के रूप में स्टॉक market में आए थे लेकिन भारत के सबसे बड़े investors में से एक हैं।

 राकेश झुनझुनवाला का परिवार (Rakesh Jhunjhunwala Family)

पिता का नाम (Father’s Name) राधेश्यामजी झुनझुनवाला
माता का नाम (Mother’s Name) उर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी (Wife’s Name  ) रेखा झुनझुनवाला
बेटे का नाम (Son’s Name) आर्यमन झुनझुनवाला और आर्यवीर झुनझुनवाला
बेटी का नाम (Daughter’s Name) निष्ठा झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला की कहानी (Rakesh Jhunjhunwala story)

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – 5 जुलाई 1960 को जन्मे Rakesh Jhunjhunwala जब school में थे तब वह अपने पिता को अपने dosto के साथ शेयर बाजार पर बाते karte हुए सुनते थे।

Din bhar घर के अंदर हो रही शेयर बाजार की चर्चाओं चलते इसकी jigyasa शेयर बाजार के बारे में badh गई और ऐसे ही इनके मन में ख्याल आया की kyu न अपने पिता से शेयर बाजार के bare में कुछ jankari ली जाये।

एक दिन unhone अपने पिता से पूछा कि शेयर की kimat रोज ऊपर नीचे क्यों जाती है? तब उनके पिता ने उन्हें samjhaya की अगर उन्हें शेयर bazar के बारे में समझना है तो उन्हें प्रतिदिन akhbar पढ़ने होंगे और वहाँ से उन्हें यह samajhna होगा की कौन कौन से कारण है जिसकी वजह से share बाजार में उतार chadhav होता है.

जब Rakesh Jhunjhunwala अपने कॉलेज की padhai पूरी कर रहे थे तो उनका रुझान शेयर तरफ badhne से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शेयर bazar में अपना करियर बनाने की सोची। Halaki, उनके पिता ने उन्हें sujhav दिया की वो pehle किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन की degree प्राप्त कर ले ।

Rakesh Jhunjhunwala को अपने पिता द्वारा दिए गए sujhav के मुताबित राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में सिडेनहम कॉलेज से Chartered Accountant के रूप में graduation किया।

जब इन्होने अपने college की डिग्री प्राप्त कर ली तो उन्होंने अपने pita से कहा की आपके मन मुताबित मैंने अपने college की degree हासिल कर ली है क्या अब में अपना career share बाजार में एक investors के रूप में बना सकता हूँ।

Rakesh Jhunjhunwala को उनके पिता द्वारा उनको share bazar में अपना करियर बनाने की anumanit सिर्फ एक शर्त पर पिता बाजार में investment करने 1 रुपया भी नहीं देंगे और उन्होंने rakesh को यह कह कर भी चेताया की वो अपने kisi दोस्त या रिश्तेदार से पैसे उधर लेकर share बाजार में निवेश नहीं करेंगे

अपने pita की यह बात सुनकर Rakesh Jhunjhunwala टूट गए लेकिन अपने पिता का पूरी तरह samarthan ना मिलने के बाद भी वो रुके नहीं अपने share bazar के प्रति जूनून को उन्होंने अपने pita की सहायता के बिना आगे badhane की ठानी और अपने शेयर शेयर बाजार की yatra शुरू कर दी.

Rakesh Jhunjhunwala की शेयर बाजार यात्रा

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – Rakesh Jhunjhunwala ने 1985 में अपनी mehnat द्वारा कमाई गयी 5,000 रुपये की जमा पूंजी के साथ share बाजार में कूद गए । और कुछ समय बाद जब उन्हें share bazar में पैसा Kamane का एक अच्छा अवसर दिखाई दिया।

इस opportunity का लाभ उठाने के लिए उन्होंनेअपने भाई के customers में से एक से 1.25 लाख rupye यह कह कर लिए की वो उन्हें कुछ समय बाद fix डिपाजिट की तुलना में 18% तक का एक अच्छा khasa मुनाफा कमा कर देंगे और यह बात sunkar उनके भाई के दोस्तों ने हसते khelte हुए उन्हें बड़े आराम से पैसे दे दिए।

इसी तरह से unhone अपने शेयर बाजार की यात्रा के लिए shuruat में पैसा जोड़ा।उन्होंने TATA Tea के 43 रुपये के भाव में 5,000 शेयर kharide और सिर्फ 3 महीने के भीतर ही TATA Tea share 43 रुपये के भाव से बढ़कर 143 रुपये पर pahuch गया । Rakesh Jhunjhunwala ने TATA Tea के शेयरों को bech दिया और उससे उन्होंने 3 गुना से ज्यादा का benefits कमाया।

Rakesh Jhunjhunwala को अभी शेयर बाजार में आये हुए ज्यादा time नहीं हुआ था lekin फिर भी 1986 में राकेश झुनझुनवाला का pehla बड़ा लाभ 5 लाख रुपये था जो उस समय इतने कम time में एक बड़ा मुनाफा था

आगे आने वाले कुछ salo में Rakesh Jhunjhunwala ने कई shares से अच्छा खाशा profit कमाए। 1986-89 के दौरान अपने experience के साथ उन्होंने 20 लाख रुपये से ज्यादा का profit कमाया ।

Rakesh Jhunjhunwala ने कुछ समय बाद Sesa Goa में बड़े profit का अवसर भांप कर उसमे एक बड़ा investment कर दिया जिस समय unhone अपने जीवन का सबसे बड़ा निवेश Sesa Goa के shares को kharidkar किया था उस समय Sesa Goa का शेयर मात्र 28 रुपये के bhav पर चल रहा था और जैसा unhone अनुमान लगाया था यह शेयर 35 रुपये तक badh गया और बहुत ही काम time में शेयर रु 65 तक पहुंच गया। इसी तरह के बहुत सारे shares में उन्होंने बड़ा profit कमाया ।

साल 1989 में जब log बजट के आने बाद शेयर bazar की नीचे जाने को लेकर डरे हुए थे उस वक्त तब Rakesh Jhunjhunwala का इतने सालो का experience काम आया और उन्होंने शेयर bazar के ऊपर जाने की आशा के साथ बहुत बड़ी matra में शेयर बाजार में निवेश किया और जैसा उन्होंने anuman लगाया था ठीक bilkul वैसा ही हुआ बजट के बाद मार्केट ने तेजी pakdi और ऐसी तेजी के साथ Rakesh Jhunjhunwala की कुल सम्पति 2 करोड़ से सीधे 40 -50 karod तक पहुंच गयी ।

Rakesh Jhunjhunwala का पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Current Portfolio)

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – एक indian investor और व्यापारी हैं और संपत्ति फर्म रेयर एंटरप्राइजेज का parbandh करते हैं। एक kabil चार्टर्ड एकाउंटेंट, वह अपने नाम और अपनी patni रेखा झुनझुनवाला दोनों में investment करता है ।

ये Rakesh Jhunjhunwala के share हैं, जो एक्सचेंजों में Dakhil किए गए शेयरहोल्डिंग डेटा के according हैं।

Rakesh Jhunjhunwala के द्वारा ख़रीदे एवं बेचे गए स्टॉक 2021

Rakesh Jhunjhunwala का जीवन परिचय,निधन | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi 6

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक्स (stock holding of Rakesh Jhunjhunwala )

SR स्टॉक का नाम शेयर का मूल्य शेयर की मात्रा
1 Lupin Ltd.+ 841.4 Cr 72,45,605
2 Edelweiss Financial Services Ltd.+ 80.3 Cr 1,11,25,000
3 Autoline Industries Ltd.+ 8.0 Cr 17,51,233
4 Fortis Healthcare Ltd.+ 782.2 Cr 3,25,50,000
5 Escorts Ltd.+ 765.0 Cr 64,00,000
6 Jubilant Pharmova Ltd.+ 735.8 Cr 1,00,20,000
7 Titan Company Ltd.+ 7,775.1 Cr 4,49,00,970
8 NCC Ltd.+ 670.5 Cr 7,83,33,266
9 Rallis India Ltd.+ 627.9 Cr 1,93,05,820
10 Anant Raj Ltd.+ 57.7 Cr 1,00,00,000
11 Jubilant Ingrevia Ltd.+ 531.8 Cr 1,00,20,000
12 Nazara Technologies Ltd.+ 507.4 Cr 32,94,310
13 Prakash Pipes Ltd.+ 5.8 Cr 3,12,500
14 The Mandhana Retail Ventures Ltd.+ 5.3 Cr 28,13,274
15 Federal Bank Ltd.+ 408.5 Cr 4,72,21,060
16 Tata Communications Ltd.+ 380.0 Cr 29,50,687
17 Multi Commodity Exchange of India Ltd.+ 377.0 Cr 25,00,000
18 TARC Ltd.+ 36.3 Cr 1,00,00,000
19 Delta Corp Ltd.+ 357.3 Cr 2,00,00,000
20 Indian Hotels Company Ltd.+ 356.3 Cr 2,50,10,000
21 Orient Cement Ltd.+ 34 Cr 25,00,000
22 Aptech Ltd.+ 233.8 Cr 96,68,840
23 TV18 Broadcast Ltd.+ 193.4 Cr 4,45,60,000
24 Prakash Industries Ltd.+ 19.0 Cr 25,00,000
25 Agro Tech Foods Ltd.+ 188.7 Cr 20,03,259
26 Karur Vysya Bank Ltd.+ 187.5 Cr 3,59,83,516
27 Va Tech Wabag Ltd.+ 180.6 Cr 50,00,000
28 Man Infraconstruction Ltd.+ 17.3 Cr 30,00,000
29 Geojit Financial Services Ltd.+ 137.6 Cr 1,80,37,500
30 Wockhardt Ltd.+ 132.2 Cr 25,00,005
31 VIP Industries Ltd.+ 126.6 Cr 32,73,400
32 D B Realty Ltd.+ 12.4 Cr 50,00,000
33 Bilcare Ltd.+ 12.1 Cr 19,97,925
34 Dishman Carbogen Amcis Ltd.+ 105.7 Cr 50,00,000
35 Prozone Intu Properties Ltd.+ 10.2 Cr 31,50,000
36 Tata Motors Ltd.+ 1,460.1 Cr 4,27,50,000
37 Crisil Ltd.+ 1,022.3 Cr 39,75,000
38 Dewan Housing Finance Corporation Ltd.+ 1% से नीचे
39 Firstsource Solutions Ltd.+ 1% से नीचे
40 GMR Infrastructure Ltd.+ 1% से नीचे
41 Indiabulls Real Estate Ltd.+ 1% से नीचे
42 Ion Exchange (India) Ltd.+
43 Spicejet Ltd.+

राकेश झुनझुनवाला की निवेश की रणनीति (Investment Strategy)

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – Rakesh Jhunjhunwala अपनी गलतियों से सीखने में visvas रखते हैं। उनके मुताबित आज वे जो कुछ है uske पीछे का सबसे बड़ा कारण यह की उन्होंने hamesha अपनी गलतियों से बहुत कुछ sikha है जिसकी बदौलत आज वे एक बेहतर investor बन पाए है ।

उनके mutabik जब वे किसी गलत कंपनी का शेयर kharid लेते है और उससे उन्हें कभी nukshan हो जाता है तो अपनी गलती का दोष वे companies के Promoters पर नहीं थोपते है ।

उनके mutabik वो अपनी गलतियों सिर्फ खुद को देते है क्योकि unhone कंपनी और कंपनी के Promoter पहचाने में galti कर दी और इसके साथ वह मानते है की share बाजार में invest करने से पहले अच्छी तरह जाँच पड़ताल करनी bahut जरुरी है ।

यह वो stretegy हे जो आपको शेयर बाजार में ऊपर लेके जाएगी। ”Rakesh Jhunjhunwala कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में उतार chadav से जो कुछ सीखा है, उन अनुभवों से वे try करते है वे ट्रेडिंग में पैसा कमाते है और इसे shares में निवेश करते है।

राकेश झुनझुनवाला की नेट वर्थ (Rakesh Jhunjhunwala net worth)

कुल संपत्ति (Net Worth 2021) $4.2 बिलियन
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) 31320 करोड़ रुपये
महीने की आय (Monthly Income And Salary) 100 करोड़ +
वार्षिक आमदनी(Annual  Income) 1120 करोड़ +

राकेश झुनझुनवाला का निधन (Rakesh Jhunjhunwala Death)

Rakesh Jhunjhunwala biography in hindi – मशहूर investor राकेश झुनझुनवाला का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया, रविवार (14 अगस्त) को  Rakesh Jhunjhunwala को सुबह 6:45 बजे mumbai के ब्रीच कैंडी hospital में admit कराया गया था. वह लंबे समय से किसी bimari से पीड़ित थे।

बीच कैंडी hospital के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें hospital में मृत लाया गया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने Rakesh Jhunjhunwala के आकस्मिक निधन पर शोक vyakt करने के लिए Twitter का सहारा लिया।

उन्होंने लिखा, “Rakesh Jhunjhunwala अदम्य थे। Jivan से भरपूर, मजाकिया और अंतर्दृष्टिपूर्ण, वह वित्तीय duniya में एक अमिट yogdan छोड़ गए। वह भारत की प्रगति के बारे में भी बहुत bhavuk थे। उनका निधन दुखद है। उनके family और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना ।

अंतिम कुछ शब्द –

दोस्तों मै hope करता हूँ आपको Rakesh Jhunjhunwala का जीवन परिचय | Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi”वाला Blog पसंद आया होगा agar आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने dosto और अपने social media अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी jankari दे

अगर aapki कोई प्रतिकिर्याएँ हे तो हमे जरूर बताये Contact Us में जाकर आप मुझे ईमेल कर सकते है या मुझे social media पर फॉलो कर सकते है jaldi ही आपसे एक नए ब्लॉग के साथ mulaqat होगी तब तक के मेरे ब्लॉग पर बने rehne के लिए ”धन्यवाद

यह भी पढ़े।

Leave a Comment